Paytm Card Soundbox Launched: One97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) ने भारत में अपना लेटेस्ट कार्ड साउंडबॉक्स लॉन्च कर दिया। नए Paytm Card Soundbox के साथ कंपनी ने Tap And Pay सुविधा लॉन्च कर दी है। इस सुविधा के लिए डिजिटल पेमेंट ऐप ने Visa, Mastercard, American Express, Rupay जैसे सभी नेटवर्क के साथ पार्टनरशिप की है। पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा का कहना है कि नई टैप एंड पे सुविधा के साथ व्यापारी आसानी से मोबाइल और कार्ड से पेमेंट ले सकेंगे। नए पेटीएम कार्ड साउंडबॉक्स के साथ कारोबारियों को अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी।
Paytm Card Soundbox Features
पेटीएम कार्ड साउंडबॉक्स के साथ व्यापारी दो तरह के बेनिफिट एक साथ ले सकेंगे। इनमें कार्ड और QR Code से पेमेंट लेने जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इस लेटेस्ट कार्ड साउंडबॉक्स के साथ पेमेंट अलर्ट को 11 भाषाओं में सुना जा सका है।
नया Paytm Card Soundbox बिल्ट-इन Tap & Pay फंक्शनालिटी के साथ आता है। जिसके जरिए व्यापारी 5000 रुपये तक के कार्ड पेमेंट स्वीकार कर सकते हैं। पेटीएम का कहना है कि नए साउंडबॉक्स को भारत में ही बनाया गया है और यह 4G नेटवर्क सपोर्ट करता है और पेमेंट होते ही तेजी से अलर्ट जारी करता है। लॉन्च के मौके पर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि कंपनी के पास 5G नेटवर्क सपोर्ट वाले भी साउंडबॉक्स हैं।
इसमें 4वॉट का स्पीकर दिया गया है जिससे अलर्ट साफ और लाउड सुनाई देता है। कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज होने पर बैटरी पांच दिनों तक चल जाएगी।
कीमत की बात करें तो पेटीएम ने बताया कि इस नए साउंडबॉक्स को 999 रुपये एक साथ देकर लिया जा सकता है। ग्राहक चाहें तो 99 रुपये प्रति महीने के रेंटल पर भी इस साउंडबॉक्स को खरीद सकते हैं।
पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, ‘पेटीएम हमेशा से भारत के छोटे व्यवसायों के लिये भुगतान तथा वित्तीय सेवाओं से सम्बंधित उनकी समस्याओं को हल करने में आगे रही है। आज पेटीएम कार्ड साउंडबॉक्स के साथ हम इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जा रहे हैं। हमने देखा है कि व्यापारियों और उपभोक्ताओं को पेटीएम क्यूआर कोड से मोबाइल पेमेंट की तरह कार्ड की भी आसान स्वीकार्यता चाहिये। कार्ड साउंडबॉक्स का लॉन्च होना व्यापारियों की दो आवश्यकताओं-मोबाइल पेमेंट और कार्ड पेमेंट को एकसाथ मिलाकर उन्हें सुविधाजनक भुगतान अनुभव प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।