Oppo ने जापान में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नए Oppo Redno 7A में 6.4 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 4500mAh बैटरी जैसे फीचर्स भी इस हैंडसेट में मिलते हैं। जानें ओप्पो रेनो 7ए की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…
Oppo Reno 7A price
ओप्पो रेनो 7ए स्मार्टफोन को जापान में 45800 JPY (करीब 26,700 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री 30 जून से जापान में शुरू होगी। ओप्पो फोन को ड्रीम ब्लू और स्टारी ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।
Oppo Reno 7A specifications
ओप्पो रेनो 7ए स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुलएचडी+ (1,080x2x400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 409 पीपीआई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम दिया गया है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
ओप्पो रेनो 7ए में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है। इसके अलावा रियर पर अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी हैं।
ओप्पो रेनो 7ए को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलेरोमीट और गायरो सेंसर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, एनएफसी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक फीचर्स दिए गए हैं। Oppo Reno 7A में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं। ओप्पो का यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159.7×73.4×7.6 मिलीमीटर और वजन 175 ग्राम है।