Oppo Find X6 Pro launched: ओप्पो ने आखिरकार Find X6 Series के नए स्मार्टफोन्स से पर्दा उठा दिया है। ओप्पो फाइंड एक्स6 सीरीज के हैंडसेट को लेकर पिछले काफी समय से लीक और टीजर में जानकारी सामने आ रही थी। अब उम्मीद के मुताबिक, Oppo Find X6 और Oppo Find X6 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ओप्पो फाइंड एक्स6 प्रो स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट और 1 इंच-प्राइमरी सेंसर के साथ पेश किया गया है जबकि स्टैंडर्ड वेरियंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट मिलता है। जानें नए ओप्पो फाइंड एक्स6 प्रो की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में…
Oppo Find X6 Pro Specifications
ओप्पो फाइंड एक्स6 प्रो स्मार्टफोन में 6.82 इंच (3168 × 1440 पिक्सल) क्वाड एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले डॉल्बी विज़न और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आती है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 4nm मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740 GPU मिलता है।
Oppo Find X6 Pro स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम व 16 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। फोन 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज के जरिए रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13.1 दिया गया है और ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आता है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 1इंच सोनी IMX989 सेंसर, 8P ग्लास लेंस, OIS, 10-बिट HDR और अपर्चर एफ/1.75 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 50 मेगापिक्सल 110डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल 3X पेरिस्कोप टेलिफोटो कमरे दिए गए हैं। फाइंड एक्स6 प्रो में अपर्चर एफ/2.4 के साथ सोनी IMX709 RGBW सेंसर वाला 32MP लेंस मिलता है।
ओप्पो फाइंड एक्स6 प्रो स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। हैंडसेट में IP68 रेटिंग है यानी फोन वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस हैं। स्मार्टफोन यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमस जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 164.8×76.2 मिलीमीटर और वज़न 218 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो के इस फोन में 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ग्लोनास, ड्यूल-एंटीना NFC, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 50W Qi वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग जैसी खासियतें भी हैं।
Oppo Find X6 Pro Price
ओप्पो फाइंड एक्स6 प्रो को क्लाउड ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर मून कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5999 युआन (करीब 72,100 रुपये) जबकि 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6499 युआन (करीब 78,100 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को ओप्पो ने 6999 युआन (करीब 84,100 रुपये) में उपलब्ध कराया है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन की बिक्री 24 मार्च से चीन में शुरू होगी। फिलहाल ग्लोबल मार्केट मं हैंडसेट को उपलब्ध कराए जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं है।