scorecardresearch

iQoo Z7x: आईक्यू ने लॉन्च किया अफॉर्डेबल स्मार्टफोन, इसमें है 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी

iQoo Z7x Launched: आईक्यू ज़ेड7एक्स स्मार्टफोन को 6 व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है।

iQOO | iQOO Smartphone | iQOO Z7x
आईक्यू ज़ेड7एक्स स्मार्टफोन लॉन्च

iQoo Z7x Launched: iQOO ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z7x लॉन्च कर दिया है। नए आईक्यू ज़ेड7एक्स स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है और यह तीन कलर ऑप्शन में आता है। नए आईक्यू हैंडसेट से 29 दिन तक स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। लेटेस्ट फोन 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट और 6.64 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है। जानें नए आईक्यू ज़ेड7एक्स स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

iQoo Z7x price

आईक्यू ज़ेड7एक्स के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 15,600 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,399 चीनी युआन (करीब 16,800 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,499 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) में लिया जा सकता है। फोन को लाइट सी ब्लू, इनफिनिट औरेंज और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में लेने का मौका है।

iQoo Z7x हैंडसेट को चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है और इसकी बिक्री 24 मार्च से शुरू होगी। फिलहाल चीन के बाहर इस स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।

iQoo Z7x Specifications

iQOO Z7x स्मार्टफोन ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.64 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,388 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। आईक्यू ज़ेड7एक्स में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.06 प्रतिशत है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर 6nm बेस्ड स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8GB तक रैम दी गई है। फोन में 128 जीबी व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

iQoo Z7x स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3 दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 29 घंटे तक चल जाएगी। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.63×75.80×9.10 मिलीमीटर और वज़न 205 ग्राम है।

iQoo Z7x में ड्यूल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए आईक्यू ज़ेड7एक्स में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, NFC, OTG जैसे फीचर्स हैं। फोन में यएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, ई-कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए फेस रिकग्निशन और फिंगरप्रिंट सेंसर हैं।

बता दें कि iQOO Z7 5G स्मार्टफोन को भी भारत में मंगलवार (21 मार्च 2023) को लॉन्च किया गया। इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। जबकि टॉप-ऐंड वेरियंट 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 19,999 रुपये में आता है।

पढें टेक्नोलॉजी (Technology News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-03-2023 at 15:37 IST
अपडेट