scorecardresearch

Realme C55 लॉन्च: इसमें है लाख रुपये वाले Apple iPhone 14 Pro जैसा फीचर, दाम 10,999 रुपये

Realme C55 Launched: रियलमी सी55 स्मार्टफोन को 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। जानें इसमें क्या-कुछ है खास…

Realme | Realme C55 | Realme C55 Price
रियलमी सी55 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

Realme C55 Launched in India: Realme फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। रियलमी सी55 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Realme C55 एक बजट स्मार्टफोन है और इसकी सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया Mini Capsule फीचर। नया फीचर ऐप्पल के Dynamic Island फीचर की तरह है। 10,000 रुपये वाले प्राइस सेगमेंट वाले फोन में Apple iPhone 14 Pro Series वाले फीचर का मिलना वाकई खास है। आपको बताते हैं कम दाम वाले रियलमी फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Realme C55 Price in India

Realme C55 स्मार्टफोन सनशॉवर और रेनी नाइट कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि 6 जीब रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 11,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 13,999 रुपये है। रियलमी ने ICICI बैंक और HDFC बैंक के साथ शॉपिगं करने पर 1000 रुपये तक डिस्काउंट मिल जाएगा।

रियलमी का यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और रियलमी स्टोर पर 28 मार्च से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक डिवाइस को मंगलवार (21 मार्च 2023) से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

Realme C55 Specifications

Realme C55 स्मार्टफोन में 6.52 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 680nits की हाई पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में स्क्रीन पर दिए पंच-होल कटआउट में फ्रंट कैमरा मौजूद है।

रियलमी सी55 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली G52 GPU है। रियलमी के इस हैंडसेट को 4, 6 व 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है। जबकि स्टरेज के लिए 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन में Virtual RAM ऑप्शन भी दिया गया है। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आता है। रियलमी का यह फोन Mini Capsule फीचर के साथ आता है यानी फोन iPhone 14 Pro Series स्मार्टफोन जैसा Apple Dynamic Island मिलेगा। इस फीचर के साथ यूजर्स जरूरी जानकारी जैसे चार्जिंग स्टेटस, बैटरी लेवल आदि इस स्क्रीन के साथ चेक कर सकते हैं।

रियलमी के इस हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ एलईडी फ्लैश मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SiperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। रियलमी के इस फोन का वज़न 189.5 ग्राम और मोटाई 7.89mm है। हैंडसेट की स्टोरोज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी दिया गया है।

पढें टेक्नोलॉजी (Technology News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-03-2023 at 14:50 IST