Oppo ने भारत में अपने Oppo A77 4G स्मार्टफोन का नया वेरियंट लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ए77 4जी स्मार्टफोन को अब देश में 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ खरीदा जा सकता है। बता दें कि इसी महीने लॉन्च के समय ओप्पो ए77 4जी को 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया था। इस डिवाइस में 50 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरे, 5000mAh बैटरी और मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर जैसी खूबियां दी गई हैं।
Oppo A77 128GB variant Price in india
4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले ओप्पो ए77 को ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेल स्टोर से 16,499 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले पहले की तरह ही 15,499 रुपये में उपलब्ध है। सभी बड़े बैंकों के कार्ड के जरिए फोन को खरीदने पर 1,500 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है।
Oppo A77 Specifications
ओप्पो ए77 में 6.56 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम के साथ अब 128 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड कलरओएस 12.1 कस्टम स्किन के साथ आता है।
ओप्पो ए77 में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइ-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ओप्पो ए77 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल AI पोर्ट्रेट लेंस हैं।
बता दें कि हाल ही में ओप्पो ने भारत में Enco Buds 2 लॉन्च किए हैं। Oppo Enco Buds2 में 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं जो बेहतर बेस परफॉर्मेंस के लिए कानों में ज्यादा हवा मूव करते हैं।