ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी One-Moto ने इंडिया में अपना Electa इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी इससे पहले भी देश में अपने 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी है। वहीं One-Moto के Electa इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम की कीमत 2 लाख रुपये है। आइए जानते हैं Electa इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और इसकी दूसरी खूबियों के बारे में…
Electa इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स – One-Moto के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको जियो-फेंसिंग आईओटी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 72V और 45A डिटेचेबल लिथियम आयन बैटरी का पैक मिलेगा। जिसे 4 घंटे में फल चार्ज किया जा सकता है।
अगर Electa के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एनालॉग डिस्पेल मिलेगा और इसके दोनों व्हील में हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और क्रोम अपग्रेड ऑप्शन मिलेगा। साथ ही One-Moto की ओर से इस स्कूटर की मोटर, कंट्रोलर और बैटरी की तीन साल की वारंटी भी मिलेगी।
Electa इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज – One-Moto का Electa इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 150 किमी की दूरी तय कर सकता है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है। साथ ही One-Moto Electa स्कूटर आपको 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जो कि, मैट, ब्लैक, शाइनी ब्लैक, ब्लू, रेड और ग्रे रंग शामिल है।
Electa इलेक्ट्रिक स्कूटर के वेरिएंट – One-Moto ने Electa इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसकी एक्स-शोरूम की कीमत 2 लाख रुपये है। वहीं बायका की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये और कम्यूटा वेरिएंट की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये है।