तेलंगाना राज्य परिवहन निगम ने 300 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर दिया है। एक बयान के मुताबिक ये बसें 500 करोड़ में ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड 20 महीने में सप्लाई करेगी। ऑलेक्ट्रा की इलेक्ट्रिक बसें देश के कई  शहरों की सड़कों पर दौड़ रही है। जिसमें पुणे, मुंबई, गोवा, देहरादून, सूरत, अहमदाबाद, सिलवासा और नागपुर जैसे शहर शामिल हैं।

इस मौके पर ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड के चेयरमैन केवी प्रदीप ने बताया कि, ‘तेलंगाना के लोगों को शून्य उत्सर्जन वाली बसों की सेवा देने की हमें खुशी है। हमारे बसें पिछले 3 साल से हैदराबाद एयरपोर्ट पर यात्रियों को सेवा में है।’

क्या है बस की खासियत

सभी 300 बसें 12 मीटर लम्बी और लो फ्लोर वाली हैं। जिसमें ड्राइवर सीट के अलावा 35 सीट के साथ ही साथ व्हील चेयर की व्यवस्था है। सस्पेंशन ‘इलेक्ट्रिक कंट्रोल्ड ’ हैं जिससे बस में झटके कम महसूस होंगे और यात्रा आरामदेह होगी। बस में यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा, इमरजेंसी बटन और हर सीट पर यूएसबी सॉकेट लगा है जिससे आप अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। लिथियम आयन बैटरी से युक्त बस एक बार चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर चलेगी।

बता दें कि मई में ही मुंबई BEST ने भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए इलेक्ट्रिक बसों को लाने की बात कही थी। BEST ने ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए ऑलेक्ट्रा की 2100 बसों का ऑर्डर दिया था। गौर करने वाली बात है कि इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाते हैं और इनका संचालन खर्च भी कम आता है। ऑलेक्ट्रा ने 12 महीनों के अंदर 2100 इलेक्ट्रिक बस सप्लाई करने की बात कही थी। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने भी हाल ही में 150 इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की थी। पहली इलेक्ट्रिक बस DTC के बेड़े में जनवरी में शामिल हुई थी।