ओला स्कूटर का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है। अगर आपने भी ओला S1 या ओला S1 प्रो की बुकिंग की है तो अब समय आ गया है कि, आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी लें सकते है। दरसअल ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि, ‘गड्डी निकल चुकी!’ दरअसल ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिस्पैच शुरू हो गई है। कंपनी डायरेक्ट-टू-कस्टमर सेल मॉडल का इस्तेमाल करके ओला S1 और ओला S1 प्रो स्कूटर की डिलीवरी कस्टमर्स के दरवाजे पर जाकर करेगी।
15 दिसंबर से शुरू होने वाली है ओला ई स्कूटर की डिलीवरी – ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी दी गई डेडलाइन के मुताबिक स्कूटर की डिलीवरी नहीं कर पाई थी। ओला ने ओला इलेक्ट्रिक टेस्ट राइड्स और डिलीवरी शुरू करने की डेडलाइन 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक बढ़ा दी थी। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ इनवाइट के आधार पर टेस्ट राइड 10 नवंबर से शुरू किया था। ऐसे में अब नए ओला ई स्कूटर की डिलीवरी कल यानी 15 दिसंबर से शुरू होने वाली है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलेगा Fame II सब्सिडी का फायदा – कई राज्यों ने फेम-2 सब्सिडी देने की घोषणा की है। जिसके चलते आपको ये स्कूटर 10 हजार से 15 हजार रुपये तक सस्ता मिल सकता है। ऐसे में अगर आप गुजरात में इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो यहां आपको S1 वेरिएंट केवल 79,999 रुपये और S1 pro 109,999 रुपये में मिलेगा।
कीलेस एक्सपीरियंस वाला पहला स्कूटर – OLA Electric Scooter में पहली बार आपको ‘कीलेस एक्सपीरियंस मिलेगा’ मतलब ये कि स्कूटर को बिना चाबी के स्मार्टफोन पर एक एप्लिकेशन की मदद से स्टार्ट किया जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि स्कूटर को बेस्ट-इन-सेगमेंट बूट स्पेस मिलेगा।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा ‘रिवर्स मोड़’ फीचर – Ola Electric Scooter में अनोखा फीचर होगा और वो फीचर है “रिवर्स मोड़” इस फीचर में आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 को आसानी से बैठे-बैठे ही रिवर्स भी कर सकते हैं। इससे पहले ये ऑप्शन किसी दूसरे स्कूटर में देखने को नहीं मिला है।
S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा बिल्ट-इन-स्पीकर्स – ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बिल्ट-इन स्पीकर्स के साथ आएगा। जिसका इस्तेमाल म्यूजिक चलाने के लिए भी किया जा सकता है। यह स्पीकर यूजर को फोन कॉल्स भी लेने की सुविधा देता है। वहीं इस स्कूटर में बूट स्पेस की बात करें तो आप इसमें आसानी से सीट के नीचे दो हेलमेट रख सकते हैं।