ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने लंबे वक्त के बाद पहले 100 ओला एस1 स्कूटर्स (Ola S1 Scooter) की खेप को डिलीवर किया। ये ई-स्कूटर्स लॉन्च किए जाने के लगभग चार महीने बाद बेंगलुरू (कर्नाटक) और चेन्नई (तमिलनाडु) में डिलीवर किए गए। ओला ने इसके लिए बेंगलुरू में अपने मुख्यालय पर बुधवार (15 दिसंबर, 2021) को खास कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें संस्थापक भाविश अग्रवाल भी मौजूद रहे।
मौके पर 40 ग्राहक भी थे, जिनमें से तीन ने अंग्रेजी बिजनेस अखबार “इकनॉमिक टाइम्स” को बताया कि किए गए वादे के मुताबिक उनके ई-स्कूटर्स में कुछ फीचर्स को इनेबल किया जाना बाकी है। इनमें मोबाइल ऐप, हिल होल्ड, क्रूज कंट्रोल, वॉइस कमांड और ब्लूटुथ शामिल है। कस्टमर्स को इस बारे में बताया गया कि कई सारे फीचर्स को इनेबल किए जाने में एक और महीने का वक्त लगेगा और ये फीचर्स एयर-सॉफ्टवेयर अपडेट्स के जरिए इनेबल किए जाएंगे।
ओला इलेक्ट्रिक के सीएमओ (चीफ मार्केटिंग ऑफिसर) वरुण दुबे ने इस बारे में ईटी से कहा, “कंपनी पहले ही कई फीचर्स के बारे में बता चुकी है कि उन्हें एयर अपडेट्स के जरिए ही इनेबल किया जाएगा।” 15 अगस्त को लॉन्च करने के बाद ही ओला ने अपने ई-स्कूटर्स की बिक्री के “परचेज विंडो” खोली थी। सिर्फ 499 रुपए में बुक हो जाने वाले इन स्कूटर्स के लिए अगली विंडो 2022 की शुरुआत (जनवरी) में खुलेगी।
क्या होगा ई-स्कूटर में खास?: ओला के इन स्कूटर्स को पार्किंग में खड़ा करने में बाकी वाहनों के मुकाबले अधिक सहूलियत हो सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इनमें “रिवर्स मोड” दिया गया है। कंपनी स्कूटर के साथ कोई चाभी भी नहीं देगी। यूजर इसे अपने मोबाइल ऐप और स्क्रीन की मदद से लॉक व अनलॉक कर पाएंगे। इन ई-स्कूटर्स को वॉइस कमांड से कंट्रोल किया जा सकेगा, जबकि यूजर बीच सफर में फोन कॉल भी अटेंड कर सकेंगे।
दाम और ये चीजें भी जान लेंः ओला एस1 की कीमत 99,999 रुपए से शुरू होती है। वहीं, ओला एस1 प्रो की एक्शो रूम कीमत 1,29,999 रुपे है। इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है, जबकि यह तीन सेकेंड में शून्य से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 181 किमी की रेंज देता है। ओला के दोनों स्कूटर किस शहर में किस दाम में मिल रहे हैं, जानिए:

Ola ने जुटाया 50 करोड़ डॉलर का कर्जः कैब सेवा देने वाली कंपनी ओला ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय संस्थागत निवेशकों से 50 करोड़ डॉलर का कर्ज जुटाया है। कंपनी ने यह राशि टर्म लोन बी (टीएलबी) के जरिए जुटाई है। संस्थागत निवेशक दरअसल उच्च प्रतिफल चाहते हैं और सामान्य बैंकों की तुलना में लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं।
ओला ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रस्तावित ऋण जारी करने के लिए निवेशकों से ब्याज समेत लगभग 1.5 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता के साथ एक चौंका देने वाली प्रतिक्रिया मिली।’’ ओला ऋण के माध्यम से जुटाई गई इस रकम का इस्तेमाल कैब सेवा, वाहन वाणिज्य, ऑनलाइन खाद्य पदार्थों की डिलीवरी और वित्तीय सेवाओं समेत अपने अलग-अलग व्यवसायों में गतिशीलता के लिए करेगी।