आसमान छूते ईंधन के दामों की वजह से लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर रुख कर रहे हैं। कीफायती और काम की होने के चलते कोई ई-स्कूटी तो किसी को ई-बाइक पसंद आ रही है। केवल दिसंबर, 2021 की बात करें तो अपने यहां इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स में पिछले साल के आखिरी महीने में 23 हजार से अधिक यूनिट्स बिकीं। इनमें सर्वाधिक यूनिट्स देश की इ-व्हीकल कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक ने बेचीं।

जेएमके रिसर्च की रिपोर्ट की मानें तो ओकिनावा ने दिसंबर, 2021 में 6098 इ-व्हीकल बेचे। रोचक बात है कि सात महीने में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सेल्स चार्ट में यह कंपनी टॉप पोजिशन पर आई हो। बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर 6,058 यूनिट्स के साथ हीरो इलेक्ट्रिक, तीसरे पर 3343 ई-व्हीकल्स के साथ एंपियर, चौथे स्थान पर 1810 गाड़ियों के साथ ऐथर एनर्जी, पांचवें पायदान पर 1684 ई-स्कूटी के साथ प्योर एनर्जी, छठे नंबर पर 1100 यूनिट्स के साथ टीवीएस मोटर्स, सातवीं पोजिशन पर 1091 गाड़ियों के साथ बिग इंडिया, आठवीं रैंक पर 835 गाड़ियों के साथ रिवोल्ट, नौवें नंबर पर 642 ई-बाइक्स के साथ बजाज और 10वें पायदान पर 493 यूनिट्स के साथ जितेंद्र न्यू ईवी कंपनी रही।

रोचक बात है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में कम समय में जगह बनाने, आकर्षण का केंद्र बनने और नया कीर्तिमान रचने वाली ओला इलेक्ट्रिक को इस रिसर्च से जुड़ी लिस्ट में कहीं जगह नहीं मिली। वैसे, इससे पहले अप्रैल और फिर मई, 2021 में ओकिनावा ने हीरो इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ दिया था।

हालांकि, हीरो इलेक्ट्रिक पिछले कैलेंडर वर्ष में इस सेगमेंट में अग्रणी रही। 2021 तक कुल पंजीकरण 46,260 इकाइयों का था, जिससे कंपनी को 32.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की अनुमति मिली। केवल दिसंबर 2021 को ध्यान में रखते हुए, पंजीकरण 24.5 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ 6,058 इकाइयों पर रहा।

हीरो इलेक्ट्रिक की फ्लैश, ऑप्टिमा, डैश और एनवाईएक्स के लिए बढ़िया डिमांड देखने को मिली, जबकि फोटॉन भी कंपनी लाइनअप में एक लोकप्रिय मॉडल है। हीरो इलेक्ट्रिक ने आज की तारीख में ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल AE-47 लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसकी कीमत आने वाले वर्ष में 1.3-1.5 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

इसी बीच, सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (ईटूडब्ल्यू) की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 2021 में 132 फीसदी बढ़ी है। समीक्षाधीन अवधि के दौरान हाई-स्पीड और लो-स्पीड वाले सहित ईटूडब्ल्यू की कुल बिक्री 2020 में बेची गई 100,736 इकाइयों की तुलना में बढ़कर 233,971 ईटूडब्ल्यू हो गई।