इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) बनाने वाली कंपनी ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल (Okaya EV) ने नया ई-स्कूटर ‘फास्ट’ (Faast) पेश कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 89,999 रुपए रखी गई है।

कंपनी ने शुक्रवार (24 दिसंबर, 2021) को एक बयान में कहा कि ग्रेटर नोएडा (यूपी) में आयोजित ‘ईवी एक्सपो 21’ में उसने यह वाहन पेश किया। ओकाया ईवी वेबसाइट या डीलर के जरिए 1,999 रुपए के आरंभिक भुगतान के साथ इस स्कूटर की बुकिंग की जा सकती है।

ई-स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 150-200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसकी अधिकतम गति 60-70 किलोमीटर प्रतिघंटा है। कंपनी का कहना है कि ई-स्कूटर की रेंज उसे इस्तेमाल किए जाने पर निर्भर करेगी। इस गाड़ी में 4.4 किलोवॉट की लीथियम फॉसफेट बैट्री, एलईडी लाइटें (सारी), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डे-टाइम रनिंग लाइट्स और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

ओकाया ने इसके अलावा ई-मोटसाइकिल फेराटो भी पेश की, जिसे 2022 की दूसरी तिमाही में बाजार में उतारा जा सकता है। फेराटो दो किलोवॉट मोटर और तीन किलोवॉट बैट्री के साथ 80-90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आएगा, जबकि सिंगल चार्ज पर यह 100 किमी तक की रेंज दे सकेगा।

कंपनी के मुताबिक, “ओकाया भारत को 100 फीसदी इलेक्ट्रिक व्हीकल मुल्क बनाने के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए पूरी तरह से समर्पित है।” ओकाया पावर ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता ने पत्रकारों को बताया- ओकाया फास्ट के लॉन्च के साथ हमने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने के लिए नए, कम लागत वाले लेकिन बढ़िया परफॉर्मेंस वाले ई-स्कूटर लाने के प्रति अपनी नई प्रतिबद्धता दिखाई है।

वह आगे बोले, “ओकाया पहले से ही इस सेगमेंट में इन ई-स्कूटर के लिए जरूरी फास्ट-चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के साथ एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरा है।” बता दें कि ओकाया के इनके अलावा मौजूदा समय में तीन और ई-स्कूटर बाजार में हैं, जो कि फ्रीडम (Freedum), क्लास आईक्यू (ClassIQ) और एवियॉन आईक्यू (AvionIQ) हैं।

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (okayaev.com) के जरिए ओकाया के ई-स्कूटर्स की टेस्ट राइड भी बुक की जा सकती है। आपको इसके लिए साइट पर जाना होगा और ‘बुक ए फ्री टेस्ट राइड’ के विकल्प पर जाकर एक फॉर्म भरना होगा। इसमें नाम, नंबर, ई-मेल और जिस गाड़ी/वाहन में रुचि हो उसका नाम आदि की जानकारी देनी होगी।