WhatsApp मैसेजिंग ऐप ने हाल ही में कई फीचर को रोलआउट किया है। जिसे जल्‍द ही सभी यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। इन फीचर्स में यूजर्स के लिए समुदायों, इमोजी प्रतिक्रियाओं, 2जीबी डेटा शेयरिंग एक टैब में 32 लोगों को कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। वहीं अब मैसेजिंग ऐप एक और फीचर को रोलआउट कर रहा है।

WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक ऐसी सुविधा पर काम कर रहा है, जहां उपयोगकर्ता अपने “लास्‍ट सीन” को छिपाने में सक्षम होंगे। कथित तौर पर आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए नवीनतम व्हाट्सएप बीटा वर्जन में इस की टेस्टिंग की जा रही है।

इस फीचर के रोलआउट होने के बाद से कोई भी उपयोगकर्ता उन लोगों को ही अपने लास्‍ट सीन को दिखा सकता है, जिसे वह दिखाना चाहता है। यानी कि आप अब अपने व्‍हाट्सऐप का उपयोग चुपके से कर सकेंगे और अन्‍य लोगों को इसके बारे में जानकारी भी नहीं होगी कि, आप व्‍हाट्सऐप पर कब एक्टिव थे।

कैसे करें इस सुविधा का उपयोग
सबसे पहले आपको अपन व्‍हाट्सऐप खोलना होगा। यह सुविधा आपको सेटिंग में जाना होगा, जहां पर प्राइवेसी वाले सेक्‍शन में क्लिक करना होगा। इसके बाद यूजर्स “अंतिम बार देखा गया” श्रेणी में जाएं और “इभरीवन” “संपर्क लिस्‍ट,” और “कोई नहीं, में से किसी एक विकल्‍प को चुनना होगा। इसके बाद यह फीचर आपके व्‍हाट्सऐप पर भी काम करने लगेगा।

प्रोफाइल पिक्‍चर के लिए भी शुरू होगी सुविधा
इसके अलावा, व्हाट्सएप से प्रोफाइल पिक्चर्स और “अबाउट” सेक्शन के लिए भी इसी तरह की सुविधा शुरू करने की उम्मीद है। इस फीचर के साथ उपयोगकर्ता यह तय करने में सक्षम होंगे कि उनकी व्हाट्सऐप प्रोफाइल तस्वीरें कौन देख सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यदि आप व्हाट्सएप सेटिंग खोलें> अकाउंट> प्राइवेसी> लास्ट सीन / प्रोफाइल फोटो / अबाउट में यह फीचर रोलआउट किया जा सकता है और आपको ‘माई कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट …’ नामक एक नया विकल्प मिल सकता है।