Reliance Jiophone 2 आसान किश्तों में भी खरीदा जा सकता है। कंपनी की साइट से इसे महज 141 रुपए माह की EMI पर लिया जा सकता है। आसान किश्तों में यह फोन खरीदने के लिए सबसे पहले आपको jio.com पर जाना होगा। आपको यह फोन खरीदने का ऑप्शन होम पेज पर भी मिल सकता है।
अगर न मिले, तब होम वेबसाइट के सेक्शन में JioPhone 2 सेलेक्ट कर लें। फिर Check availability वाला नया टैब खुलेगा, जहां आपसे पिन कोड मांगा जाएगा। इसे देने के बाद आप फोन को कार्ट में ऐड कर लें। आगे चेकआउट करेंगें तो नाम, ई-मेल और मोबाइल नंबर सरीखी जानकारियां देनी पड़ेंगी।
ये काम करने के बाद पेमेंट की बारी आएगी, जिसमें आपको एकमुश्त रकम के साथ EMI का विकल्प भी मिलेगा। सबसे ऊपर क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन होगा, जिससे पेमेंट पर ही किश्त के जरिए आप फोन खरीद सकेंगे। अन्यथा, आप डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अन्य ऑप्शंस चुन सकते हैं और फोन ऑर्डर कर सकते हैं। ऑर्डर के बाद ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर कनफर्मेशन मैसेज आएगा।
ये बातें भी जान लें: कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन है, मगर इसके लिए 99 रुपए वसूले जाएंगे। और, ऑर्डर 5-7 कार्य दिवसों में आप तक पहुंचेगा। वहीं, ईएमआई 141.17 रुपए से शुरू होती है। हालांकि, यह सुविधा सिर्फ क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर ही मिलेगी।
ये चीजें बनाती हैं जियोफोन को खासः रिलायंस के जियोफोन में ऑल 4जी नेटवर्क, एचडी वॉइस, फ्री वॉइस कॉल्स, असीमित डेटा, अच्छी नेटवर्क रेंज, अच्छी 4जी स्पीड, बेहतर मनोरंजन (फिल्में और टीवी के साथ एचडी म्यूजिक आदि) और फेसबुक चलाने की सुविधा मिलती है। यही नहीं, इस फोन में आसान इंटरफेस के साथ 22 भाषाओं का सपोजर्ट मिलता है।
जियोफोन 2 और पुराने जियोफोन्स में क्या है फर्क?: JioPhone2, जियोफोन का अपग्रेडेड वर्जन है और यह पूरे QWERTY कीपैड के साथ आता है, जिससे मैसेजिंग और टेक्स्टिंग करने में काफी सहूलियत होती है। जियोफोन 2 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप jio.com पर जाएं।