Nothing ने कुछ दिनों पहले अपना पहला स्मार्टफोन Nothing Phone (1) लॉन्च किया। अब, गुरुवार से नथिंग फोन (1) को ओपन सेल में खरीदा जा सकेगा। नए नथिंग फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल ड्यूल-रियर कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। इसके अलावा फोन में वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग, ट्रांसपेरेंट बैक पैनल व Glyph इंटरफेस जैसी खूबियां मिलती हैं। जानें नथिंग फोन (1) की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Nothing Phone (1) Price in India
नथिंग फोन (1) की बिक्री फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर शाम 7 बजे से शुरू होगी। फोन को देश में तीन रैम व स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 32,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 35,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 38,999 रुपये है। नथिंग के फोन को ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।
Nothing Phone (1) Specifications
नथिंग फोन (1) में 6.55 इंच फुलएचडी+ फ्लेक्सिबल ओलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 402 पीपीआई और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है और इसका टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनलर है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
नथिंग फोन (1) में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 642L जीपीयू है। फोन में 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। नथिंग के इस हैंडसेट में ऐंड्रॉयड बेस्ड NothingOS मिलता है। फोन (10 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में रियर पर अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 सेंसर है जो OIS व EIS सपोर्ट करता है। इसके अलावा रियर पर 50 मेगापिक्सल सोनी JN1 सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.2 के साथ आता है। डिवाइस में दिया गया अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, मैक्रो सेंसर के तौर पर भी काम करता है। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल सोनी IMX471 फ्रंट सेंसर दिया गया है।
नथिंग फोन (1) को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 15W Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है जो ऑटियो आउटपुट पोर्ट के तौर पर भी काम करता है। स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर सेटअप और ट्रिपल-माइक्रोफोन सेटअप दिया गया है।
जैसा कि हमने बताया कि नथिंग फोन (1) में ट्रांसपेरेंट डिजाइन मिलती है। इसमें Glyph इंटरफेस के साथ कंपनी ने रियर पर कस्टमाइज़िंग एलईडी लाइट दी हैं। फोन को लेकर कंपनी का वादा है कि 3 साल तक ऐंड्रॉयड व 4 साल तक हर 2 महीने पर सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। नथिंग फोन का डाइमेंशन 159.2 x 75.8 x 8.3 मिलीमीटर और वज़न 193.5 ग्राम है। स्मार्टफोन IP53 रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल-सिम, 5G, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास और गैलीलियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।