Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है कंपनी ने अपने कई Nokia Smartphones के लिए वॉयस ओवर वाई-फाई नेटवर्क या कह लीजिए की Wi-Fi कॉलिंग फीचर को रोल आउट कर दिया है। इसका मतलब अब नोकिया ब्रांड के कुछ स्मार्टफोन्स में रिलायंस जियो और एयरटेल (Airtel) वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट मिलेगा।

सबसे पहले बात उन नोकिया स्मार्टफोन्स के बारे में आपको जानकारी देते हैं जिनमें आपको Reliance Jio WiFi Calling सपोर्ट मिलेगा। Nokia 9 PureView, Nokia 8 Sirocco, Nokia 7.2, Nokia 8.1, Nokia 7 Plus, Nokia 7.1, Nokia 6.1 Plus, Nokia 6.2 और Nokia 6.1 स्मार्टफोन अब रिलायंस जियो वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट करेंगे।

अब बात उन नोकिया स्मार्टफोन्स के बारे में जिनमें आपको Airtel WiFi Calling सपोर्ट मिलेगा। इस लिस्ट में नोकिया 9 प्योरव्यू, नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 8.1, नोकिया 7 प्लस, नोकिया 7.1, नोकिया 7 प्लस, नोकिया 6.1 प्लस और नोकिया 6.1 स्मार्टफोन का नाम शामिल है।

ऐसे ऐनेबल करें वाई-फाई कॉलिंग फीचर: इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को सेटिंग्स में जाकर वाई-फाई कॉलिंग सर्च करना होगा। सर्च करने के बाद इस फीचर को ऐनेबल कर दें। VoLTE और वाई-फाई कॉलिंग दोनों ही ऑप्शन को स्विच ऑन रखें। वाई-फाई कॉल करने के लिए स्मार्टफोन को वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करें। बेस्ट क्वालिटी कॉलिंग अनुभव के लिए स्मार्टफोन खुद-ब-खुद वाई-फाई और सेल्युलर नेटवर्क के बीच स्विच करेगा।

क्या है वाई-फाई कॉलिंग? बता दें कि इस सर्विस की मदद से वाई-फाई नेटवर्क के जरिए वॉयस कॉल का लाभ उठाया जा सकता है। हमने आपकी सुविधा के लिए कुछ समय पहले रिलायंस जियो वाई-फाई कॉलिंग और एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट वाले हैंडसेट की खबर को भी बनाया था।

हाल ही में Nokia 1.3 के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं। नोकिया 1.3 में वाटरड्रॉप-नॉच के साथ 6 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक प्रोसेसर दिया जा सकता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो नोकिया ब्रांड के इस फोन में 8MP रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। Nokia 1.3 Price की बात करें तो इस फोन की कीमत 79 यूरो (लगभग 6,200 रुपये) हो सकती है।

Reliance Jio Wi-Fi Calling: ये स्मार्टफोन्स आते हैं जियो वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट के साथ, ये है लिस्ट