दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी किआ ने भारतीय बाजार के लिए अपनी Carnival MPV का 6 सीटर वेरिएंट लॉन्च किया है। दूसरी ओर कंपनी ने अपने 9 सीटर वाली Carnival को बंद कर दिया है। 6 सीटर किआ Carnival में कंपनी ने तीन रों में कैप्टन सीट्स दी हैं। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो नई Carnival MPV की एक्स-शोरूम कीमत 28.95 लाख रुपये रखी गई है। आइए जानते है नई Carnival MPV में आपको कौन-कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं।
Kia Carnival 6 सीटर वेरिएंट के सेफ्टी फीचर्स – कार्निवल एमपीवी में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, रोल ओवर मिटीगेशन, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, साइड एंड कर्टेन एयरबैग्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, EBD के साथ ABS और डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। इसके अलावा नई कर्निवल को कंपनी ने 4 वेरिएंट में बाजार में उतारा है। जो Premium, Prestige, Limousine और Limousine+ में हैं।
Kia Carnival 6 सीटर वेरिएंट का इंजन – इस MPV में किआ मोटर्स ने 2.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया है। जो 200bhp की मैक्सिमम पावर और 440Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस एमपीवी में आपको 8 स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। जो पावर को फ्रंट व्हील्स में ट्रांसमिट करता है। इसके साथ ही किआ मोटर्स का दावा है कि, 6 सीटर कार्निवल 13.9 किमी का माइलेज देती है।
Kia Carnival 6 सीटर वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स – किआ कार्निवल एमपीवी आपको 6,7 और 8 सीटर कॉन्फिगरेशंस में मिलेगी। इसके 6 सीटर वेरिएंट में आपको 540 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। जो 7 और 8 सीटर वाले वेरिएंट से काफी ज्यादा है। इसके साथ ही थर्ड-रो सीट्स और सेकेंड-रो सीट्स फोल्ड करके बूट स्पेस 1,624 लीटर और 2,759 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
Kia Carnival का इंटीरियर और एक्सटीरियर – किआ कार्निवल के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और LED पोजिशन लैंप, LED आइस क्यूब फॉग लैंप, एलईडी टेल-लाइट्स, स्मार्ट पावर टेलगेट मिलेंगे। वहीं इंटीरियर की बात करें तो इसमें ड्यूल पैनल इलेक्ट्रिक सनरूफ, 3-रो स्लाइडिंग सीट्स, लैपटॉप चार्जर, क्रूज कंट्रोल, ट्रिपल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे हाई-इंड फीचर्स दिए गए हैं।