New GST Rates: पूरे देश के लिए आज का दिन काफी खास दिन है। नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर (सोमवार) से जीएसटी सुधार लागू हो गया है। जीएसटी कटौती के वजह से टेलीविजन विनिर्माता कीमतों में 2,500 रुपये से 85,000 रुपये तक की कमी करने जा रहे हैं। इससे ग्राहकों को जीएसटी में कटौती का पूरा लाभ मिल सकेगा। साथ ही टीवी विनिर्माताओं को आज से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री की उम्मीद है।

सरकार ने जीएसटी दरों में की कटौती

जीएसटी काउंसिल ने इस महीने की शुरुआत में खपत को बढ़ावा देने के प्रयास में आज यानी 22 सितंबर से जीएसटी की दरों में कटौती करने का फैसला किया था, जिससे टेलीविजन और एसी, वॉशिंग मशीन जैसे कई प्रोडक्ट की कीमतें कम हो गई हैं।

32 इंच से ज्यादा स्क्रीन साइज वाले टीवी सेट पर शुल्क 28% से घटाकर 18% कर दिया है। टीवी विनिर्माताओं ने स्क्रीन साइज और खूबियों के आधार पर कीमतों में 2,500 रुपये से 85,000 रुपये के बीच कटौती की घोषणा की है, ताकि GST में 10% की कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा सके।

नवरात्रि के पहले दिन से साबुन, शैंपू, घी, मक्खन, टीवी, फ्रिज समेत हजारों सामान हो गए सस्ते, देखें पूरी लिस्ट

पहले छह महीनों में हुई स्थिर बिक्री

टीवी इंडस्ट्री ने इस वित्त वर्ष के पहले छह महीनों (अप्रैल से सितंबर) में लगभग स्थिर बिक्री दर्ज की है। उद्योग नवरात्रि से शुरू होने वाले त्योहारों के दौरान बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है। इसके अलावा विनिर्माताओं को उम्मीद है कि कम कीमतों से बचत होने पर उपभोक्ता अतिरिक्त सुविधाओं वाले बड़े स्क्रीन साइज वाले टीवी खरीदेंगे।

सोनी, एलजी और पैनासोनिक जैसी बड़ी टीवी कंपनियों ने जारी की अपनी नई प्राइस लिस्ट

सोनी इंडिया (Sony India)

कंपनी ने 43 इंच से 98 इंच स्क्रीन साइज वाले ब्राविया टीवी मॉडल पर 5,000 रुपये से 71,000 रुपये के बीच MRP में कटौती कर किया है।

– कंपनी ने 43 इंच वाले ब्राविया 2 की कीमत 59,900 रुपये से घटाकर 54,900 रुपये
– 55 इंच वाले ब्राविया 7 की कीमत 2.30 लाख रुपये से घटाकर 2.50 लाख रुपये
– 98 इंच स्क्रीन साइज वाला इसका टॉप-एंड ब्राविया 5 मॉडल नौ लाख रुपये के मौजूदा मूल्य की तुलना में 8.29 लाख रुपये किया है।

GST 2.0: दवाइयां और स्वास्थ्य सेवाएं हो गई सस्ती, जानें कौन सी जीवन रक्षक दवाओं पर जीरो टैक्स, हर डिटेल

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India)

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने 43 इंच से 100 इंच स्क्रीन साइज वाले अपने टीवी सेट की कीमतों में 2,500 रुपये से 85,800 रुपये तक की कटौती की घोषणा की है।

– कंपनी 43 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की कीमत 30,990 रुपये से घटाकर 28,490 रुपये कर दी है।
– कंपनी ने 55 इंच 3,400 रुपये से घटाकर 42,990 रुपये
– 65 इंच स्क्रीन साइज मॉडल की कीमत 3,400 रुपये कम करके 68,490 रुपये
– एलजी के 100 इंच टीवी की कीमत 5,85,590 रुपये से घटाकर 4,99,790 रुपये कर दी गई है।

पैनासोनिक (Panasonic)

पैनासोनिक ने भी एमआरपी में 3,000 रुपये से 32,000 रुपये के बीच कटौती की है।

– इसने 43 इंच के टीवी की कीमत 3,000 रुपये से 4,700 रुपये तक कम कर दी है और उनकी एमआरपी को क्रमशः 36,990 रुपये, 49,990 रुपये और 58,990 रुपये से 33,990 रुपये, 45,990 रुपये और 54,290 रुपये कर दिया है।
– पैनासोनिक के 55 इंच वाले मॉडल की कीमत अब 65,990 रुपये से 76,990 रुपये के बीच है, जो 7,000 रुपये कम है।
– पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के टॉप-एंड 75 इंच वाले मॉडल की कीमत चार लाख रुपये से घटाकर 3.68 लाख रुपये और 65 इंच वाले टॉप-एंड मॉडल की 3.20 लाख रुपये से घटाकर 2.94 लाख रुपये कर दी गई है।