New Aadhaar App: यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नए आधार ऐप में एक नए फीचर का ऐलान किया है। इस ऐप को 9 नवंबर को ऐंड्रॉयड प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर पर लॉन्च किया गया था। अब जल्द ही इस ऐप के जरिए मोबाइल नंबर भी अपडेट किया जा सकेगा। नए फीचर के तहत यूजर्स को ऐप में नया मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) और फेस ऑथेंटिकेशन करना होगा। इससे नए ऐप की उपयोगिता केवल डिजिटल पहचान देखने वाले प्लेटफॉर्म से बढ़कर ऐसी सर्विस तक एक्सटेंड हो जाएगी जहां यूजर्स अपने डेटा में अपडेट भी कर सकेंगे। हालांकि, गौर करने वाली बात है कि नया ऐप अभी पुराने mAadhaar ऐप की जगह नहीं ले रहा है।

नए आधार ऐप में आया नया फीचर

X (Twitter) पर एक पोस्ट में UIDAI के आधिकारिक हैंडल ने बताया कि नए आधार ऐप के यूजर्स जल्द ही अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को ऐप के जरिए अपडेट कर सकेंगे। इससे आधार सेंटर पर शारीरिक रूप से जाने और लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी खत्म हो जाएगी। आधार ऐप अब यूजर्स को OTP और फेस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करके मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा देगा।

Aadhaar पर योगी सरकार का बड़ा फैसला: यूपी में अब आधार कार्ड को जन्म प्रमाणपत्र नहीं माना जाएगा

नियामक संस्था (regulatory body) ने प्लेटफॉर्म के शुरुआती यूजर्स से इन-ऐप एक्सपीरियंस के बारे में फीडबैक शेयर करने का अनुरोध भी किया है। इच्छुक यूजर्स अपना फीडबैक UIDAI को इस ईमेल पर भेज सकते हैं- feedback.app@uidai.net.in

यह ऐप के लॉन्च होने के बाद आया यह पहला फीचर है। इससे पहले, यूजर्स अपने और अपने परिवार के सदस्यों के आईडी जोड़ सकते थे बशर्ते वे सभी एक ही मोबाइल नंबर से लिंक हों। मौजूदा वक्त में आधार प्रोफाइल जोड़ने की सीमा अधिकतम पांच तक है। इसके अलावा, ऐप में डेटा की सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक लॉक, QR कोड और वेरिफिकेशन योग्य क्रेडेंशियल शेयर करने की सुविधा और आधार सर्विसेज से संबंधित QR कोड स्कैन करने की क्षमता भी उपलब्ध है।

बच्चों के आधार से जुड़ी बड़ी खबर! UIDAI और BIT की नई साझेदारी, फ्री अपडेट करें बायोमेट्रिक डिटेल्स

नया आधार ऐप कैसे करें इस्तेमाल (How to Use the New Aadhaar App)

-ऐप इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Play Store या App Store डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा।
-इसके बाद आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुननी होगी और 12-अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा।
-इसके बाद ऐप आधार-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजेगा।
-OTP दर्ज करने के बाद आपको फेस ऑथेंटिकेशन करने के लिए रीडायरेक्ट किया जाएगा।
-फेस ऑथेंटिकेशन पूरा होने के बाद, आपको छह अंकों का पासवर्ड दर्ज करना होगा।

अब आप ऐप के प्रोफाइल पेज पर अपना आधार कार्ड दिख जाएगा। आप इसे मास्क कर सकते हैं, शेयर कर सकते हैं और बायोमेट्रिक लॉक भी लगा सकते हैं। इसी प्रोसेस को दोहराकर आप चार और आधार प्रोफाइल तक जोड़ सकते हैं।