New Aadhaar App launched: अब हर जगह अपना आधार कार्ड साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक नया आधार ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिए यूजर्स बेहतर प्राइवेसी और नियंत्रण के साथ अपने आधार को डिजिटल रूप में स्मार्टफोन पर सुरक्षित तरीके से रख सकते हैं। पिछले काफी समय से नए आधार ऐप को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही थीं।

यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और इसमें एडवांस्ड सिक्यॉरिटी, आसान एक्सेस और पूरी तरह पेपरलेस सुविधा दी गई है। अब यूजर्स QR कोड के जरिए अपना आधार सुरक्षित रूप से शेयर कर सकते हैं और यह भी तय कर सकते हैं कि वे अपनी कौन-कौन सी निजी जानकारी साझा करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, अगर किसी को सिर्फ आपका नाम और फोटो चाहिए तो आप अपना पता या जन्मतिथि जैसी संवेदनशील जानकारी छिपाने का विकल्प चुन सकते हैं।

आधार खो गया है या भूल गए हैं नंबर तो मिनटों में ऐसे वापस पाएं अपना आधार कार्ड, जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट में UIDAI ने लिखा, “अब अपनी डिजिटल पहचान साथ रखने का एक स्मार्ट तरीका अपनाइए! नया Aadhaar App देता है बेहतर सुरक्षा, आसान एक्सेस और पूरी तरह पेपरलेस अनुभव- कहीं भी, कभी भी।”

बायोमीट्रिक डेटा लॉक-अनलॉक

यूजर्स इस ऐप के जरिए अपने बायोमेट्रिक डेटा को लॉक या अनलॉक भी कर सकते हैं। इसके अलावा, वे यह भी ट्रैक कर सकते हैं कि उनका आधार कब और कहां इस्तेमाल हुआ और एक ही जगह पर परिवार के कई सदस्यों के आधार कार्ड भी सुरक्षित रख सकते हैं। इस तरह यह ऐप डिजिटल पहचान प्रबंधन (Digital Identity Management) के लिए एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है।

कैसे डाउनलोड करें नया आधार ऐप

यूजर्स Play Store या App Store से ‘Aadhaar’ ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। जरूरी परमिशन देने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करना होता है। इसके बाद, ऐप आधार से लिंक मोबाइल नंबर को वेरिफाई करता है और पहचान की पुष्टि के लिए एक फेस ऑथेंटिकेशन स्टेप पूरा करना होता है। आखिर में यूजर को एक सिक्यॉरिटी PIN सेट करना होता है जिसके बाद ऐप इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाता है।

इस लॉन्च के साथ, UIDAI का उद्देश्य आधार के उपयोग को और अधिक सुरक्षित, लचीला और यूज़र-फ्रेंडली बनाना है। ताकि लोगों को फिजिकल कार्ड साथ रखने की जरूरत कम पड़े और वे अपने व्यक्तिगत डेटा पर पूरा नियंत्रण रख सकें।

UIDAI पोर्टल के अनुसार, फिलहाल केवल पता (Address) ही ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है। बाकी सभी जनसांख्यिकीय विवरण (Demographic details)- जैसे नाम, जन्मतिथि/आयु, जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, वैवाहिक स्थिति और जानकारी साझा करने की सहमति को अपडेट कराने के लिए अभी भी आधार नामांकन केंद्र (Aadhaar Enrolment Centre) पर स्वयं जाकर प्रक्रिया पूरी करनी होती है।

UIDAI ने स्पष्ट किया है, “आप मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट नहीं कर सकते। इसके लिए आपको व्यक्तिगत रूप से नामांकन केंद्र जाना होगा। आप चाहें तो ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए अपना मौजूदा मोबाइल नंबर देना आवश्यक है।”

UIDAI ने ऑनलाइन अपडेट प्रक्रिया को और विस्तार से समझाया है, “ऑनलाइन मोड के ज़रिए आधार नंबर धारक अपना पता अपडेट अनुरोध सीधे myAadhaar पोर्टल पर जमा कर सकता है। इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए, उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है। लॉगिन करने के लिए आधार नंबर की जरूरत होती है जिसके बाद यूजर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है। अपडेट प्रक्रिया पूरी करने के लिए, आधार धारक को पते के सपोर्ट में प्रमाण दस्तावेज (POA documents) अपलोड करने होते हैं।”