New Aadhaar App Top Features: आधार कार्ड के नए ऐप को आखिरकार लंबे इंतजार के बाद यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने लॉन्च कर दिया है। 140 करोड़ भारतीयों को ध्यान में रखकर पेश किए गए इस ऐप में कई नए फीचर्स हैं। नए आधार ऐप की सबसे अहम खासियत है कि नागरिकों को अब अपने स्मार्टफोन पर ही डिजिटल आधार कार्ड रखने की सुविधा मिल जाएगी। इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे फीचर्स हैं जिनसे आधार कार्डधारकों को फायदे मिलेंगे।

आधार कार्ड ऐप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और ऐप्पल स्टोर (Apple Store) पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। बता दें कि आधारधारक इस मोबाइल ऐप के लॉन्च होने का इंतजार एक अर्से से कर रहे थे क्योंकि अभी तक लगों के पास आधार स्टोर करने और डिजिटल आधार रखने का कोई सुरक्षित तरीका नहीं था। इसके अलावा इस ऐप के लॉन्च होने से पहले लोगों के पास अपने परिवार के लोगों के आधार कार्ड को भी सेव करने का कोई तरीका नहीं था। m-Aadhaar ऐप से यूजर्स अपना नाम, एड्रेस और मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते थे लेकिन उन्हें आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत भी होती थी। अब नए ऐप के आने के साथ आधार डिटेल्स को अपडेट करना आसान हो गया है।

SIR in West Bengal: ऑनलाइन SIR फॉर्म सबमिट करने के लिए EPIC-मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी | जानें EPIC और मोबाइल नंबर लिंक करने का तरीका

आधार मोबाइल ऐप्लिकेशन में कई सारे बड़े फीचर्स हैं। आपको बताते हैं कि पुराने m-Aadhaar ऐप से नया आधार ऐप कैसे अलग है?

मल्टी-प्रोफाइल मैनेजमेंट: अब आप एक ही मोबाइल नंबर से जुड़े पांच तक परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड एक ही ऐप में जोड़ सकते हैं। इससे पूरे घर के आधार प्रोफाइल्स को मैनेज करना आसान हो जाता है।

बिना टाइप किए xAI Grok से फोटो को वीडियो में बदलें, एलन मस्क ने दिखाया नया फीचर, जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी लॉक: अपने आधार डेटा को सुरक्षित रखने के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन एक्टिवेट करें। इससे आपका डेटा तब तक लॉक रहेगा, जब तक आप खुद उसे अनलॉक नहीं करते, यानी केवल आप ही अपनी जानकारी एक्सेस या शेयर कर सकेंगे।

सिलेक्टिव डेटा शेयरिंग: अब आप खुद तय कर सकते हैं कि कौन सी जानकारी साझा करनी है। जरूरत पड़ने पर केवल नाम और फोटो शेयर करें, जबकि पता या जन्मतिथि जैसी निजी जानकारी छिपाए रखी जा सकती है।

क्यूआर कोड वेरिफिकेशन: आधार क्यूआर कोड को जेनरेट और स्कैन करके बैंकों, सरकारी दफ्तरों और सर्विस सेंटरों पर तेज और पेपरलेस वेरिफिकेशन किया जा सकता है।

ऑफलाइन मोड एक्सेस: ऐप में सेव की गई आधार जानकारी को आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी देख सकते हैं। हालांकि, सभी फीचर्स का पूरा इस्तेमाल करने के लिए ऑनलाइन एक्सेस जरूरी होगा।

यूसेज हिस्ट्री मॉनिटरिंग: ऐप के बिल्ट-इन एक्टिविटी लॉग के जरिए यह ट्रैक करें कि आपका आधार कब, कहां और कैसे इस्तेमाल हुआ। इससे सुरक्षा और पारदर्शिता दोनों बढ़ती है।

नए आधार ऐप को डाउनलोड कैसे करें?

-सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (ऐंड्रॉयड) या ऐप्पल ऐप स्टोर (iOS) पर जाकर ऑफिशियल ‘Aadhaar’ ऐप सर्च करें। इसके बाद ऐप डाउनलोड करें और अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें।

-अब ऐप खोलें और भाषा चुनें और 12 अंकों वाला आधार नंबर एंटर करें

-आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को डालकर वेरिफिकेशन पूरी करें

-इसके बाद अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए फेस स्कैन ऑथेंटिकेशन करें ताकि किसी मिसयूज को रोका जा सके

-अब आधार को लॉक करने के लिए 6 अंकों का सिक्यॉरिटी पिन सेट करें और प्रोफाइल को प्रोटेक्ट करें