रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन के वैसे तो बहुत से रिचार्ज प्लान है, जिन्हें आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। लेकिन उनमें से एक अच्छे प्लान का चुनाव करना काफी मुश्किल भरा होता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे प्लान के बारे में जिनकी कीमत 130 रुपये और 150 रुपये से कम है।
मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन 150 रुपये से कम में लगभग 28 दिन की वैलिडिडी, अनलिमिटेड कॉल, डाटा और एसएमएस दे रहे हैं। तीनों ही प्लान के अलग-अलग बेनेफिट्स और डाटा लिमिट हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस टेलीकॉम कंपनी का प्लान है बेहतर और दूसरों से क्या है अलग। आइये विस्तार से जानते हैं तीनों कंपनियों के प्लान के बारे में।
रिलायंस जियो 150 रुपये से कम में देता है 2 प्लान
रिलायंस जियो 150 रुपये से कम में 1 महीने की वैलिडिटी के साथ दो प्लान ऑफर करता है। पहला प्लान 129 रुपये का है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में कुल 2जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। साथ ही इसमें 300SMS भी मिलेंगे। रिलायंस जियो के सभी रिचार्ज प्लान और ऑफर्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।
रिलायंस जियो का 149 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो का 129 रुपये के प्लान के अलावा एक 149 रुपये का प्लान है, जिसकी वैलिडिटी तो 24 दिनों की है लेकिन इसमें डेली 1 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100SMS भी मिलेंगे।
एयरटेल भी 150 रुपये से कम में दे रहा है 2 प्लान
रिलायंस जियो की तरह ही एयरटेल भी 150 रुपये से कम में दो रिचार्ज प्लान दे रही है। एक 129 रुपये का प्लान है, जबकि दूसरा 149 रुपये का प्लान है। 129 रुपये के प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी और कुल 1जीबी डाटा मिलता है। साथ ही 300 एसएमएस भी मिलेंगे।
एयरटेल का 149 रुपये का प्लान
एयरटेल भी जियो की तरह 149 रुपये का प्लान दे रहा है, लेकिन इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। साथ ही इस प्लान में कुल 2जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। साथ ही 300 एसएमएस भी मिलेंगे।
वोडाफोन भी 150 रुपये से कम में दे रहा है दो प्लान
रिलायंस जियो, एयरटेल की तरह ही वोडाफोन भी 150 रुपये से कम में दो प्लान दे रहा है। एक 129 रुपये का प्लान है, जिसमें 24 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा एक 149 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 3जीबी डाटा और एसएमएस मिलते हैं।