महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने प्रीपेड ‘क्रिसमस ऑफर’ लॉन्च किया था। इस प्रीपेड प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा की सेवा दी जा रही है। ग्राहकों को यह प्लान फ्री में दिया जा रहा है। इसके लिए ग्राहकों को किसी तरह का रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि इस प्लान का फायदा सिर्फ वही ग्राहक उठा सकते हैं, जो एमटीएनएल का नया कनेक्शन लेंगे। यह कनेक्शन 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक ले सकते हैं, इस बीच लिए गए नए एमटीएनएल प्रीपेड कनेक्शन के जरिए ही क्रिसमस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है।
दरअसल, एमटीएनएल कंपनी अकसर नए ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े त्योहारों जैसे होली, दिवाली और क्रिसमस के मौके पर इस तरह के प्लान लाती है। कंपनी ने इस क्रिसमस पर भी नए प्रीपेड कनेक्शन के साथ अनलिमिटेड डेटा प्लान का ऑफर पेश किया। हालांकि इस प्लान में वॉइस कॉलिंग और एसएमएस नहीं है। वहीं अनलिमिटेड डेटा केवल 2G/3G नेटवर्क स्पीड पर ही काम करेगा, क्योंकि एमटीएनएल को अभी तक 4G स्पेक्ट्रम नहीं मिला है।
बता दें कि प्लान की वैलिडिटी 60 दिन है और यह अनलिमिडेट डेटा एक्सेस प्रीपेड कनेक्शन के एक्टिवेट होने के तुरंत बाद मिलना शुरू हो जाएगा। यह ऑफर केवल दिल्ली और मुंबई के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है और इसे पाने के लिए किसी प्रकार का मिनिमम रिचार्ज नहीं कराना होगा। 60 दिनों की वैलिडिटी सिम के एक्टिवेशन के दिन से शुरू हो जाएगी।
एमटीएनएल की डाउनलोड स्पीड 2G में 20Kbps मिलेगी और 3G में स्पीड बूस्ट होकर 256kbps हो जाएगी। अगर आप एमटीएनएल कनेक्शन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो 31 जनवरी से पहले का अच्छा समय है। आप कनेक्शन के साथ अनलिमिटेड डेटा प्लान का भी इस्तेमाल कर सकेंगे और आपको इसके लिए कोई अन्य रिचार्ज भी नहीं कराना होगा।