WhatsApp मैसेंजर ऐप लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है, यह दुनिया का एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। इससे केवल मैसेज भेजने, चैट करने व जरूरी जानकारियां ही शेयर नहीं की जाती हैं, बल्कि इसका उपयोग वीडियो और वॉयस कॉल के लिए भी किया जा रहा है। वहीं व्हाट्सऐप किसी फाइल के शेयर करने की साइज में भी बढ़ोतरी करने जा रहा है, जिसके तहत अब दो जीबी तक की फाइल शेयर की जा सकती है।
एंड्रॉइड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि 720 केबी की खपत व्हाट्सएप कॉल द्वारा की जाती है। यानी कि आप जितनी देर तक बात करेंगे आपका डाटा उतना ही तेजी से कम होता जाएगा। वहीं अगर आप मोबाइल डेटा का उपयोग कर रहे हैं तो यह दैनिक डाटा सीमा को प्रभावित कर सकता है। लेकिन अगर आप चाहें तो व्हाट्सएप कॉल के दौरान मोबाइल डाटा की बहाली को कम कर सकते हैं।
एंड्रॉयड व्हाट्सऐप कॉल के दौरान डाटा की खपत कैसे करें कम
- सबसे पहले अपना व्हाट्सएप एप्लिकेशन खोलें।
- इसके बाद स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर तीन बिंदुओं वाले आइकन पर क्लिक करें
- फिर मेनू से ‘सेटिंग’ विकल्प का चयन करें।
- अब ‘भंडारण और डेटा’ विकल्प पर क्लिक करें।
- वहां ‘कॉल के लिए कम डेटा का उपयोग करें’ का विकल्प का चयन कर सकते हैं।
आईफोन पर व्हाट्सएप कॉल के दौरान डाटा की खपत
- अपने iPhone पर अपना WhatsApp एप्लिकेशन ओपेन करें।
- फिर स्क्रीन के निचले दाएं कोने से ‘सेटिंग’ वाले विकल्प का चयन करें।
- अब मेनू से ‘भंडारण और डेटा’ विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप नेटवर्क सेक्शन से, ‘कॉल के लिए कम डेटा का उपयोग करें’ विकल्प चुन सकते हैं।
पिछले हफ्ते, व्हाट्सएप ने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए बहुप्रतीक्षित मल्टी-डिवाइस फीचर्स शुरू किया था। अब तक, यह फीचर व्हाट्सएप के ऑप्ट-इन बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के तहत यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अब, WABetainfo के अनुसार, अपडेट इस महीने iOS उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किया जाएगा, इसके बाद अगले महीने Android के रिलीज होगा।