Meta ने आखिरकार Facebook और Instagram पर न्यूज़ (समाचार) ब्लॉक करना शुरू कर दिया है। कनाडा में मेटा ने सभी यूजर्स के लिए अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर न्यूज एक्सेस करने पर रोक लगा दी है। बता दें कि मेटा ने यह फैसला न्यूज पब्लिशर्स को पैसे देने वाले एक्ट के आने के बाद लिया है। अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कनाडा के कोई भी न्यूज आउटलेट के अकाउंट पर न्यूज लिंक पोस्ट को ब्लॉक कर दिया जाएगा। इन अकाउंट पर कोई न्यूज कॉन्टेन्ट भी यूजर्स को नहीं मिलेगा।
गौर करने वाली बात है कि पिछले कुछ सालों से फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खबरों का जरिया बने हुए हैं। स्मार्टफोन आने के बाद से ही लोग एक क्लिक पर इन प्लेटफॉर्म के जरिए ऑडियो-वीडियो और टेक्स्ट फॉर्म में खबरें पढ़ रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से मेटा ने खबरों की रीच कम की है और शायद आने वाले समय में अपने प्लेटफॉर्म पर टेक दिग्गज पूरी तरह से न्यूज को ब्लॉक कर दे।
Meta के साथ Google ने भी जताई नाराजगी
कनाडा की संसद ने Online News Act पास किया है। जिसके तहत गूगल और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म को अब कनाडा के न्यूज पब्लिशर्स को उनके कॉन्टेन्ट के बदले पैसे देने होंगे। यानी गूगल की पेरेंट कंपनी Alphabet और फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta को कनाडा के न्यूज आउटलेट के साथ कमर्शियल डील करनी होगी। कनाडाई सरकार के इस फैसले के बाद मेटा के अलावा गूगल ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है।
कनाडा में मेटा की हेड ऑफ पब्लिक पॉलिसी Rachel Curran ने कहा, ‘न्यूज आउटलेट स्वेच्छा से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपना कॉन्टेन्ट शेयर करते हैं ताकि उनके दर्शकों-पाठकों तक उनकी पहुंच बढ़ सके। इसके साथ ही हम उन लोगों को जानते हैं जो हमारे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं और हमारे पास वो न्यूज के लिए नहीं आते।’
नहीं आया कनाडा की सरकार का बयान
वहीं कनाडा की हेरिटेज मिनिस्टर Pascale St-Onge ने फिलहाल इस मामले पर किसी तरह का बयान नहीं दिया है। वह कनाडा की सरकार के तरफ से मेटा के साथ बातचीत की इनचार्ज हैं।
बता दें कि दुनियाभर में टेक कंपनियों को न्यूज के लिए पैसे चुकाने वाले कानून की मुहिम चल रही है। और मेटा व गूगल दोनों ने ही जून 2023 में कहा था कि वे कनाडा में अपने प्लेटफॉर्म पर न्यूज एक्सेस ब्लॉक कर देंगी।
कनाडा की संसद से पास किए गए एक्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में इसी तरह का एक कानून बनाया जा चुका है। इसके बाद गूगल और फेसबुक ने वहां पर अपनी सर्विसेज समेटने की धमकी दी थी। दोनों टेक कंपनियों ने ससंद द्वारा कानून में सुधार के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कंपनियों के साथ डील की थी।
लेकिन कनाडा के एक्ट की बात करें तो गूगल का कहना है कि यह कानून ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के मुकाबले कहीं कड़ा है। इस कानून के तहत सर्च रिजल्ट में दिख रही न्यूज स्टोरी के लिंक के लिए पैसे देने होंगे और यह उन आउटलेट पर भी लागू हो सकता है जो न्यूज प्रोड्यूस नहीं करते हैं।
कनाडा की सरकार ने क्यों लिया एक्शन
कनाडा की सरकार का इरादा वहां की स्थानीय न्यूज मीडिया पब्लिशर्स को बढ़ावा देने का है। देश में पिछले कुछ सालों के दौरान एडवराटइजमेंट से होने वाले रेवेन्यू में गिरावट आई है। और सरकार का मानना है कि इस नए एक्ट के आने के बाद से लोकल मीडिया आउटलेट को बढ़ावा मिलेगा और हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
बता दें कि मई 2023 में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा था कि इस तरह की बहस और तर्क बेकार हैं और ‘हमारे लोकतंत्र के लिए और इकॉनोमी के लिए खतरा है।’