वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स को आने वाले समय में एक नई सुविधा मिल सकती है। इसके तहत उन्हें अपने आस-पास के व्यवसायों को आसानी से ढूंढने में मदद करेगी। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में आने वाले फीचर्स को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म “WABetaInfo” की एक रिपोर्ट में बताया गया कि वॉट्सऐप को “बिजनेसेज नियर बाय” (Businesses Nearby) नाम का एक नया सेक्शन मिल सकता है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यूजर्स इसके जरिए रेस्तरां, स्टोर, किराने की दुकानों और अन्य जगहों को एक अलग सेक्शन में देख पाएंगे।
हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यूजर्स सीधे वॉट्सऐप से ऑर्डर कर पाएंगे या केवल कॉन्टैक्ट डिटेल्स, लोकेशन और ऐसी मिलती-जुलती अन्य जानकारी देख पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया कि इस फीचर को एंड्रॉइड के लिए वॉट्सएप बीटा (WhatsApp Beta) में देखा गया है, पर आईफोन (iPhone) पर भी आने की संभावना है। इस सुविधा पर मौजूदा समय में काम चल रहा है और इसके रोलआउट की कोई निश्चित तिथि नहीं सामने आई है।
इस बीच, वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट्स को मैसेजेस का तुरंत जवाब देने के लिए एक नया शॉर्टकट मिल रहा है। आईओएस और एंड्रॉइड दोनों बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध वॉट्सऐप ने चैट शेयर एक्शन मेनू में एक नया शॉर्टकट जोड़ा है। नया विकल्प कैमरा, फोटो और वीडियो लाइब्रेरी, कैटलॉग और अन्य विकल्पों के साथ देखा जा सकता है। जब कोई यूजर आईफोन के लिए ‘+’ चिह्न और एंड्रॉइड के लिए अटैचमेंट साइन पर टैप करता है, इससे व्हाट्सएप बिजनेस बीटा यूजर्स मैसेज का तुरंत जवाब दे सकेंगे।
वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट के लिए क्विक रिप्लाई फीचर पहले से ही उपलब्ध है। इसे कीबोर्ड पर ‘/’ दबाकर एक्टिव किया जा सकता है। फिर वे ग्राहक को भेजने के लिए सूची से एक मैसेज का सेलेक्शन कर सकते हैं।
बता दें कि वॉट्सऐप ने हाल ही में अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए एक नई सुविधा को इनेबल किया है, जिसके तहत अनजान कॉन्टैक्ट्स को आपके लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस को देखने से रोकने (अगर आपने उनके साथ कभी चैट नहीं की है) की सुविधा देता है। नई सुविधा इसके अलावा ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐप्स की क्षमता को वॉट्सऐप पर चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स की लास्ट सीन देखी गई या ऑनलाइन स्टेटस की जांच करने की क्षमता को समाप्त करती है।