स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) उन कार बनाने वाली कंपनियों ताजा और बढ़ती लिस्ट में शरीक हो गई, जिन्होंने नए साल की एक जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। स्कोडा हाल ही में लॉन्च की गई कुशाक एसयूवी (Kushaq SUV), रैपिड (Rapid), ऑक्टेविया (Octavia), कोडिएक (Kodiaq) और सुपर्ब (Superb) जैसे मॉडल पेश करती है।

कंपनी की ओर से बताया गया कि जनवरी से स्कोडा मॉडल पर कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी। दाम में इजाफे का कारण बढ़ती इनपुट और ऑपरेश्नल कॉस्ट है। यह वह फैक्टर है, जिसका बाकी ओईएम ने भी हवाला दिया है।

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने मीडिया को बताया, “मैक्रो-इकोनॉमिक चुनौतियों के बावजूद हमने यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया है कि वृद्धिशील मूल्य वृद्धि के संदर्भ में ग्राहकों का प्रभाव कम से कम हो। हम गुणवत्ता और मूल्य में सर्वश्रेष्ठ पेशकश करना जारी रखेंगे। हम भारत में स्कोडा ब्रांड का निर्माण करना चाहते हैं।”

इस माह की शुरुआत में लॉन्च होने के बाद से स्कोडा को कुशाक के साथ शानदार सफलता मिली है। मिड-साइज एसयूवी को लॉन्च के पहले छह महीनों में 20,000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं।

स्कोडा ने इस गाड़ी को एमक्यूबी ए0 प्लैटफॉर्म पर तैयार किया है। कहा जा रहा है कि स्कोडा इंडिया आने वाली गाड़ियां भी इसी पर बनाएगी। गाड़ी तीन वेरियंट में आती है, जो कि ऐक्टिव, एंबिशन और स्टाइल (टॉप मॉडल) हैं। गाड़ी पांच रंगों के विकल्प के साथ आती है और इसकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी है।

कार का डिजाइन बहुत ऊंचा नहीं है। बाकी स्कोडा की गाड़ियों की तरह इसमें भी शॉर्प लुक देखने को मिलता है। बूट स्पेस की बात करें तो इस गाड़ी में 385 लीटर की स्पेस है। ह्युंदै की क्रेटा के मुकाबले इसमें ज्यादा जगह है। गाड़ी की सीट काफी आरामदायक है, पर सनरूफ थोड़ी सी छोटी है।