दूरसंचार रेगुलेटरी TRAI के निर्देश के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने 30 और 31 दिनों का प्‍लान पेश किया है। या यह भी कह सकते हैं कि कंपनियों ने कैलेंडर माह के रिचार्ज प्लान की पेशकश कर दी है। हालाकि इनके रिचार्ज प्‍लान 28 दिनों की वैधता वाले प्‍लान के अपेक्षा थोड़े महंगे हैं।

ट्राई की के आदेश के बाद पहले रिलायंस Jio ने कैलेंडर महीने के प्रीपेड प्लान पेश किया था और उसके बाद Airtel और Vodafone Idea ने भी महीने भर के प्‍लान को पेश कर दिया। वहीं वोडाफोन आइडिया ने तो चार प्‍लान महीने भर की वैधता के साथ पेश किए हैं। आइए जानते हैं किसमें क्‍या दिया जा रहा है ऑफर्स और कौन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

रिलायंस जियो (Reliance Jio)
Jio ने 30 दिनों के रिचार्ज पैक के लिए 296 रुपये का जियो फ्रीडम प्लान पेश किया है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस देता है। प्रीपेड प्लान में आपको महीने के लिए 25GB डेटा भी दिया जा रहा है। साथ ही जियों ऐप्‍स का एक्‍सेस भी दिया जा रहा है। ऐसे में अगर कम डेटा का उपयोग करते हैं और महीने भर का रिचार्ज कराना चाहते हैं तो यह प्‍लान बेहतर हो सकता है।

एयरटेल (Airtel)
एयरटेल के पास 30 दिनों की वैलिडिटी वाले दो प्रीपेड प्लान हैं। इसमें 296 रुपये का एक समान पैक है, जिसमें 30 दिनों के लिए 25GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस देता है और साथ ही ऐयरटेल ऐप्‍स का सब्‍सक्रिप्‍शन भी है। वहीं 319 रुपये के प्‍लान में 31 दिनों के लिए 2GB डेटा प्रतिदिन दिया जाता है। साथ ही असीमित कॉलिंग और प्रति दिन 100 संदेश दिया जाता है।

इसके अलावा एयरटेल 1 महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री में ट्रायल सब्‍सक्रिप्‍शन भी दे रही है। यहां आपको कम डेटा यूज करने और अधिक डेटा यूज करने दोनों तरह का प्‍लान दिया जा रहा है, जिसमें से किसी एक का आप चयन कर सकते हैं।

वोडाफोन आइडिया
Vodafone Idea का 30 दिनों का प्रीपेड प्लान 327 रुपये से शुरू होता है जो कि Jio और Airtel पैक से 31 रुपये ज्यादा है। 327 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और एक दिन के लिए 100 एसएमएस के साथ 30 दिनों के लिए 25GB डेटा मिलता है। इसके अलावा 337 रुपये का प्‍लान भी है, जो 31 दिनों की वैधता के साथ कॉलिंग और मैसेजिंग सपोर्ट के साथ केवल 28GB डेटा देता है।

इसके अलावा वोडाफोन आइडिया ने 111 रुपये और 107 रुपये का प्‍लान पेश किया है। 111 रुपये में 111 रुपये टॉकटाइम 1पैसा प्रति सेकेंड की दर से देता है। और इसमें 31 दिनों की वैधता के साथ 200MB डेटा भी दिया जाता है। जबकि 107 रुपये के रिचार्ज प्‍लान में 107 रुपये का टॉकटाइम 1पैसा प्रति सेकेंड की दर से चार्ज किया जाता है और 30 दिनों के लिए इसमें 200MB डेटा मिलता है।