Jio vs Airtel vs Vi: अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अप्रैल महीने में 26 लाख 44 हजार से अधिक सब्सक्राइबर अपने नेटवर्क से जोड़े हैं। जियो के कुल ग्राहकों की तादाद बढ़कर 47 करोड़ 24 लाख से अधिक हो गई है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2025 में सुनील भारती मित्तल के मालिकाना हक वाली एयरटेल 1 लाख 70 हजार नए ग्राहक जोड़े। वहीं वोडाफोन आइडिया को इस महीने जोर का झटका लगा है, कंपनी ने करीब 6.5 लाख ग्राहक गंवा दिए।
TRAI के अनुसार, देशभर में कुल मोबाइल कनेक्शनंस की संख्या अब 115 करोड़ 89 लाख हो गई है। अप्रैल 2025 में गुजरात, बिहार और दिल्ली सर्किल ने सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं। वहीं मुंबई और कोलकाता जैसे सर्किल्स में ग्राहक टूटे हैं।
ट्राई के मुताबिक, अप्रैल के आखिर तक 47 करोड़ 24 लाख के करीब ग्राहक और 40.76% मार्किट शेयर (मोबाइल ग्राहक) के साथ जियो सबसे आगे बना हुआ है। एयरटेल के पास करीब 39 करोड़ और वोडा-आइडिया के पास 20 करोड़ 47 लाख के करीब ग्राहक हैं।
एयरटेल के पास 33.65% और वोडा-आइडिया के पास 17.66% मार्किट शेयर है। सरकारी कंपनियां BSNL और MTNL 7.84 फीसदी बाजार पर काबिज हैं।
AC के साथ पंखा चलाना चाहिए या नहीं? गर्मियों में बेहतर कूलिंग के लिए भूलकर भी ना करें ये गलती
फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेक्टर की बात करें तो इस सेक्टर में भी जियो का दबदबा कायम है। अप्रैल 2025 में कुल जियो से कुल 9.10 लाख नए ब्रॉडबैंड ग्राहक जुड़े, जिसमें वायरलाइन और फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) दोनों शामिल हैं। यह संख्या एयरटेल के 2.30 लाख नए जुड़े ग्राहकों के मुकाबले करीब चार गुना अधिक है।