Reliance-Disney Hotstar Merger: JioHotstar.com वेबसाइट विवाद में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है। जियो और हॉटस्टार के आधिकारिक विलय से पहले एक नई वेबसाइट JioStar.com को लाइव कर दिया गया है और इस पर Coming soon का टैग ह। हालांकि, फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि इस बारे में नहीं की गई है।

इस बात की उम्मीद की जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) रिलायंस-डिज्नी हॉस्टार के मर्जर के बाद JioStar.com को अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की वेबसाइट के तौर पर लॉन्च करे।

Surya Grahan 2025: कब है अगला सूर्य ग्रहण, साल 2025 में लगेंगे कितने Solar Eclipse? जानें क्या भारत में दिखेंगे

गौर करने वाली बात है कि जियोहॉस्टार के मालिकाना हक को लेकर चल रहे पब्लिक ड्रामा के बाद JioStar वेबसाइट का लाइव जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। दिल्ली के एक डिवेलपर ने पहले जियोहॉटस्टार वेबसाइट पर मालिकाना हक ठोंका और फिर दुबई में रहने वाले भाई-बहन ने इस वेबसाइट के मालिकाना हक देने के लिए 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। लेकिन अब ऐसा लगता है कि JioStar वेबसाइट के साथ कंपनी ने साफ तौर पर JioHotstar में रुचि ना होने का मैसेज दे दिया है और इस डोमेन के मालिकों के साथ किसी तरह की बातचीत ना करने का फैसला किया है।

Jio 5G Network से बढ़ जाती है स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ, मुकेश अंबानी की कंपनी का बहुत बड़ा दावा

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्री, Star India और Viacom18 के विलय के बाद Disney+Hotstar को ही एकमात्र स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर बरकरार रखना चाहती है। जियोसिनेमा को Disney+Hotstar के साथ मर्ज कर दिया जाएगा।