रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के चैयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM 2021) में जियो के आगामी फोन jio phone next पर पर्दा उठाया। उन्होंने बताया है कि यह फोन गूगल के साथ साझेदारी करके बनाया है और 10 सितंबर से यह उपलब्ध होगा।

नए स्मार्टफोन में जियो और गूगल के फीचर्स और ऐप्स नजर आएंगे। एंड्रायड बेस्ड इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम जियो और गूगल ने मिलकर तैयार किया है। मुकेश अंबानी ने फोन की कीमत नहीं बताई, लेक‍िन यह जरूर कहा क‍ि नया स्मार्टफोन आम आदमी की जेब को ध्‍यान में रख कर बनाया गया है। उन्‍होंने इसे दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया।

बताते चलें कि अभी भारत में 6000 रुपये से कम कीमत में में लावा, सैमसंग, जियोनी जैसे ब्रांड अपने फोन बेच रही हैं, जिनके नाम सैमसंग एम 01 कोर, जियोन मैक्स हैं। वहीं 7000 हजार रुपये तक में रेडमी और रियलमी के भी फोन खरीदे जा सकते हैं। ऐसे में सवाल आता है कि क्या जियो का फोन सैमसंग, रेडमी और रियलमी जैसे फोन के लिए चुनौती पेश कर पाएगा या नहीं। दरअसल, जियो का यह इकलौता स्मार्टफोन होगा, जिसमें ढेरों फीचर्स और बजट फोन के स्पेसिफिकेशन हो सकते हैं, लेकिन सैमसंग, रेडमी और रियलमी के ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं और यूजर्स के लिए भी वे अलग-अलग विकल्प देते हैं। हालांकि यूजर्स को जियो फोन नेक्स्ट कितना पसंद आएगा, वो तो आगे वक्त ही बताएगा।

हालांकि अभी जियो फोन नेक्स्ट के सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन कुछ फीचर्स की जानकारी जरूर मिली है। आइये जानते हैं जियोफोन नेक्स्ट के कुछ खास फीचर्स।

जियो फोन नेक्स्ट में यूजर्स को कई अच्छे फीचर्स मिलेंगे, जिसमें कैमरा भी होगा। इसमें एक सामने की तरफ कैमरा होगा जबकि दूसरा कैमरा बैक पैनल पर होगा, जिसकी जानकारी कंपनी की तरफ से जारी की फोटो से मिलती है। बैक पैनल एलईडी फ्लैश लाइट भी मिलेगी।

जियो और गूगल के इस फोन में यूजर्स को वॉयस असिस्टेंट, आर फिल्टर्स होंगे। बताते चलें कि इस फोन में यूजर्स किसी भी भाषा को अपनी पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट करके देख सकेगा, जो गूगल लेंस का फीचर है और एंड्रॉयड फोन में पहले से है। गूगल के इस फोन में ऐप सेक्सन को शामिल किया गया है, जहां से यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक, उपलब्ध ऐप्स में से एक को डाउनलोड कर सकेंगे।

जियो फोन नेक्स्ट में वॉयस असिस्टेंट की सुविधा मिलेगी, जो इस फोन को कई अच्छे और उपयोगी फीचर्स देंगे। जैसे यूजर्स सिर्फ वॉयस कमांड से वेदर रिपोर्ट और क्रिकेट का स्कोर जान सकेंगे। इसके अलावा और भी काम कर सकेंगे, जिसकी जानकारी हमें यह फोन उपलब्ध होने के बाद पता चलेगा। जियो फीचर फोन में व्हाट्सएप है तो इस आगामी फोन में भी व्हाट्सएप होगा।