जियो प्लेटफॉर्म्स और SpaceX की स्टारलिंक के बीच करार हुआ है। इस डील के तहत जियो भारत में अपने ग्राहकों को स्टरलिंक की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधाए मुहैया कराएगा। इससे पहले स्टरलिंक ने एयरटेल के साथ हाथ मिलाया था। जियो अपने रिटेल आउटलेट्स के साथ-साथ अपने ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से स्टारलिंक के इक्विपमेंट्स उपलब्ध कराएगा। इस डील के तहत जियो और स्टरलिंक भारत में एक दूसरे का लाभ उठाएंगे।

डील को लेकर रिलायंस जियो का बयान

डील को लेकर जियो ग्रुप के सीईओ मैथ्यू ओमन ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर भारतीय को किफायती और तेज इंटरनेट मिले। उन्होंने कहा कि स्टरलिंक के साथ यह पार्टनरशिप हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।

वहीं डील को लेकर SpaceX की प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ग्वेने शॉटवेल ने कहा कि हम जियो के साथ काम करने और भारत सरकार से स्टारलिंक सेवाएं प्रदान करने की अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्टरलिंक लो अर्थ आर्बिट सैटेलाइट का उपयोग करके दुनिया भर में हाई स्पीड इंटरनेट प्रदान करता है और जियो के साथ हमारी साझेदारी भारत के कोने-कोने में इंटरनेट पहुंचाएगी।

Airtel-SpaceX की बड़ी पार्टनरशिप, एलन मस्क के Starlink की हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस अब भारत में होगी उपलब्ध

हालांकि अभी भारत सरकार से अप्रूवल मिलने का इंतजार है। जैसे ही भारत सरकार से अप्रूवल मिलेगा, उसके बाद ही स्टारलिंक की सर्विस भारत में शुरू होगी। जियो स्टारलिंक को डिवाइस के साथ-साथ हार्डवेयर और इंस्टॉलेशन में भी मदद देगा। उम्मीद है कि अब जल्द ही स्टरलिंक को भारत सरकार से लाइसेंस मिल जाएगा।

एयरटेल भी कर चुका है पार्टनरशिप

इससे पहले मंगलवार को एयरटेल ने स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं लाने के लिए SpaceX के साथ साझेदारी का ऐलान किया था। एयरटेल ने ही इसकी जानकारी दी। एयरटेल ने एक बयान में कहा कि यह समझौता स्पेसएक्स को भारत में स्टारलिंक की उपग्रह संचार-आधारित सेवाओं को बेचने के लिए मंजूरी हासिल करने के अधीन है। एयरटेल के वाइस चेयरमैन गोपाल विट्टल ने कहा कि भारत में एयरटेल के ग्राहकों को स्टारलिंक सेवाएं प्रदान करने के लिए स्पेसएक्स के साथ काम करना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह अगली पीढ़ी की उपग्रह कनेक्टिविटी के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।