Jio, Airtel, Vi Recharge plans : भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में तीन बड़ी कंपनियां Jio, Airtel, Vi, BSNL हैं और इनके पास हर एक आय वर्ग का यूजर्स है। ऐसे में अगर आपको भी बचत का शौक है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ खास और सस्ते रिचार्ज के बारे में, जिनका रोजाना का खर्चा 5 रुपये से भी कम है।

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन के 130 रुपये से कम कीमत के रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो करीब एक महीने की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स देती हैं। आज हम आपको इन्हीं खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

रिलायंस जियो का 129 रुपये का रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो का 129 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही इस प्लान में अनिलिमिटेड कॉल, 300 एसएमएस और कुल 2 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। डाटा सीमा समाप्त होने के बाद यूजर्स को 64 Kbps की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा।

एयरटेल भी दे रही है 129 रुपये का रिचार्ज प्लान

एयरटेल का भी जियो की तरह 129 रुपये का रिचार्ज प्लान है। लेकिन इसमें सिर्फ 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और इस दौरान अनलिमिटेड कॉल का फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान में 1 जीबी डाटा मिलता है। इसमें 300 SMS मिलते हैं।

वोडाफोन का भी है 129 रुपये का रिचार्ज

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन का 129 रुपये का रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें कुल 2 जीबी डाटा और 300 SMS मिलते हैं।