itel Power 450 Launched: बजट स्मार्टफोन बनाने वाली मोबाइल फोन कंपनी आईटेल ने भारत में अपना लेटेस्ट कीपैड फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। आईटेल पावर 450 कंपनी का नया फोन है और इसकी सबसे अहम खासियत है यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट। कंपनी का कहना है कि पहली बार देश में 1500 रुपये से कम में आने वाले कीपैड हैंडसेट में USB-C कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा इस फोन में 15 दिन तक का बैकअप टाइम और 20 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का भी दावा किया गया है। आपको बताते हैं itel Power 450 की कीमत व फीचर्स के बारे में…
itel Power 450 Price in India
आईटेल के इस लेटेस्ट कीपैड फीचर फोन को देश में 1,449 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन देशभर के बड़े रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। आईटेल पावर 450 मोबाइल फोन को देश में डीप ब्लू, डार्क ग्रे और लाइट ग्रीन कलर में पेश किया गया है।
itel Power 450 स्पेसिफिकेशन्स
आईटेल पावर 450 आगे से देखने में पिछले Power 440 जैसा ही है। itel Power 450 में T9 कीपैड के साथ बड़ी डिस्प्ले मिलती है। इस हैंडसेट में D-pad के साथ नेविगेशन और कॉलिंग बटन दिए गए हैं। फोन के बीच में एक बड़ा फ्लैशलाइट बटन मिलता है।
हालांकि, कंपनी ने रियर पैनल की डिजाइन को अपग्रेड किया है। और इस पर स्पीकर ग्रिल के लिए एक अलग कटआउट व डिजिटल कैमरा आइलैंड के लिए एक स्क्वायर आइलैंड मौजूद है।
आईटेल पावर 450 की सबसे अहम खासियत है- यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट। कंपनी का कहना है कि यूनिवर्सल चार्जिंग स्टैंडर्ड के साथ आने वाला यह देश का पहला कीपैड फोन है। आईटेल के मुताबिक, फीचर फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट देकर कंपनी कस्टमर एक्सपीरियंस को और बेहतर करने के साथ ही ई-वेस्ट को घटाना चाहती है।
itel Power 450 को पावर देने के लिए 2500mAh की बैटरी दी गई है जो 15 दिन का स्टैंडबाय बैकअप और 20 घंटे का टॉक टाइम ऑफर करती है। फोन में 2.4 इंच स्क्रीन है जो QVGA (320 x 240 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ आती है। इस फोन में मीडियाटेक MTK6261D प्रोसेसर, 8MB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में आईटेल का ही ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। फोन की मोटाई 13.4mm है। हैंडसेट में रियर पर डिजिटल कैमरा, टॉर्च, हिंदी/अंग्रेजी सपोर्ट के साथ King Voice स्पीच-टू-टेक्स्ट ऐप, वायरलेस FM, 3.5एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। आईटेल का यह फोन अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, तमिल, तेलगू, बंगाली, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी भाषा का सपोर्ट दिया गया है।