भारतीय नागरिक के लिए पैन कार्ड एक काफी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। आयकर रिटर्न फाइल करने से लेकर बैंक खाते से ज्यादा राशि निकालने तक, इन सभी कामों से लिए इसकी जरूरत होती है। ऐसे में अगर आपके पैन में कोई जानकारी गलत रहती है तो काफी दिक्कत होती है।
अगर आपके पैन में भी कोई डिटेल गलत है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही मोबाइल के जरिए इन गलती है आसानी से ठीक कर सकते हैं इसके लिए आपकी मदद Umang App कर सकती है, आइए जानते हैं…
पैन कार्ड की डिटेल में हुई कोई गड़बड़ी? ऐसे करें ठीक (How to correction in pan card by UMAG APP)
– सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर से UMANG ऐप डाउनलोड करें।
– अब इस ऐप पर अपने नंबर से लॉग इन करें।
– सबसे पहले नीचे आ रहे सर्विस टैब पर क्लिक करें।
– स्क्रीन पर सबसे ऊपर आ रहे All Services के ऑप्शन पर क्लिक करें।
ये है पूरा प्रोसेस
– यह पर आपको My PAN के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
– अब आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे आना है।
– यहां पर Apple for Correction/change in PAN Card (CSF) सेक्शन मिलेगा।
– इसमें आपको Apple for Correction/change in PAN Card (CSF)-eSing और Apple for Correction/change in PAN Card (CSF)- Physical दो ऑप्शन मिलेंगे।
– इसमें आपको जिसमें सुधार या फिर बदलाव करना है, उस पर क्लिक करें।
– अब आपको प्रोसिड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
– यहां पर आप मांगी जा रही सभी डिटेल दर्ज करें।
– इसके बाद आपको मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।
– अब आपको सुधार के लिए फीस देनी होगी।
– सारी प्रोसेस पूरी होने के बाद अब आपके पते पर अपडेटेड डिटेल के साथ नया पैन कार्ड आ जाएगा।
आप इस तरह काफी आसानी से अपने पैन कार्ड में सुधार करा सकते हैं।