रेलवे ने आज बुधवार यानी 18 मार्च 2020 को कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं। यदि आप भी आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले चेक कर ले कहीं आपकी ट्रेन भी तो रद्द नहीं है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आज 369 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं और इसमें 257 रेलगाड़ियां पूरी तरह रद्द हैं, जबकि 112 ट्रेन आंशिक रूप से कैंसल हैं।

आपकी सुविधा के लिए हम कुछ प्रमुख ट्रेनों की लिस्ट को साझा कर रहे हैं। लिस्ट में आपको रद्द हुई ट्रेन का नंबर, नाम और रेलगाड़ी का रूट जैसी जानकारियां मिल जाएगी। अगर इस लिस्ट में आपकी ट्रेन नहीं है तो आप यहां क्लिक करके रेलवे की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर पा सकते हैं।

Amazon पर 5000 mAh बैटरी वाला Redmi 8A Dual ऐसे मिल सकता है 449 रुपये में! जानें खासियतें

हार्ट रेट मॉनिटरिंग वाला Infinix Band 5 हुआ सस्ता, नई कीमत के साथ Flipkart पर उपलब्ध