IRCTC Indian Railways canceled today’s train list Check here: भारतीय रेल ने आज 481 रेलगाड़ियां रद्द कर रखी हैं। इनमें 348 पूरी तरह रद्द हैं, जबकि 133 ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द हैं। नीचे हम कुछ ऐसी ही रेलगाड़ियों की लिस्ट के कुछ अंश शेयर कर रहे हैं। इनमें ट्रेन का ब्यौरा है। मसलन गाड़ी का नंबर, नाम और रूट आदि की जानकारी। अगर आपकी ट्रेन इनमें न मिले, तब आप रेलवे की आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं।