भारतीय रेल ने आज साढ़े चार सौ से अधिक ट्रेनें कैंसल कर रखी हैं। इनमें 333 गाड़ियां पूरी तरह रद्द हैं, जबकि 159 आशिंक रूप से कैंसल हैं। यानी 462 ट्रेन्स का आवागमन आज (23 जनवरी, 2020) प्रभावित रहेगा। ऐसे में हम नीचे कुछ प्रमुख रद्द और पूरी तरह रद्द ट्रेनों की लिस्ट का ब्यौरा साझा कर रहे हैं। आपको इनमें ऐसी गाड़ियों के नाम, नंबर और रूट आदि की जानकारी मिल जाएगी।
अगर फिर भी आपकी ट्रेन यहां न मिले, तब आप रेलवे की आधिकारिक साइट का रुख कर लें। वहां भी आपको पूरी लिस्ट न मिले, तब आप आईआरसीटीसी के मोबाइल ऐप या फिर हेल्पलाइन नंबर पर इस बारे में पता कर लें।