भारतीय रेल ने आज 453 ट्रेनें कैंसल कर रखी हैं। इनमें 322 गाड़ियां पूरी तरह रद्द हैं, जबकि 131 ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द हैं। हम नीचे स्क्रीनशॉट में ऐसी ही गाड़ियों से जुड़ा ब्यौरा साझा कर रहे हैं। इनमें गाड़ी का नाम, रूट और अन्य जानकारी है।