IRCTC Indian Railways canceled today’s train list Check here: रेलवे ने आज 268 ट्रेनें रद्द कर रखी हैं। इनमें 02409 संबलपुर-रायगढ़, 05105 गोरखपुर-बस्ती, 06574 होसुर-बांसवाड़ी, 14265 वाराणसी जंक्शन-देहरादून और 17307 मैसूर जंक्शन-बगलकोट आदि हैं।

भारतीय रेल ने इनके अलावा लगभग 137 रेलगाड़ियां आंशिक तौर पर रद्द की हैं, जिनमें 08301 संबलपुर-बांसवाड़ी वीकली स्पेशल एक्सप्रेस, 11030 कोयना एक्सप्रेस, 12632 तिरुनेलवेल्ली-चेन्नई एग्मोर, 12661 चेन्नई एग्मोर-सेंगोट्टई और 12701 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस- एचवाईबी हुसैनसागर एक्सप्रेस आदि हैं।

हमने ऊपर आपको कुछ कैंसल और आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों के बारे में बताया, जबकि नीचे स्क्रीनशॉट में हम आपको पूरी तरह रद्द रेलगाड़ियों के बारे में बता रहे हैं। अगर इनमें भी आपकी ट्रेन न मिले, तब आप रेलवे की आधिकारिक साइट पर जाएं या फिर मोबाइल ऐप चेक कर लें।