रेलवे ने आज यानी 28 सितंबर 2019 को कुल 267 ट्रेनें कैंसल कर रखी हैं। इनमें 02409 संबलपुर-रायगढ़, 03601 बक्सर-पं.दीनदलाय उपाध्याय जं., 05105 गोरखपुर-बस्ती, 06578 बांसवाड़ी-व्हाइटफील्ड, 08014 मिदनापुर-खड़गपुर, 11423 सोलापुर-हुबली, 102062 जबलपुर-हबीबगंज, 12179 लखनऊ जंक्शन-आगरा और 12420 नई दिल्ली-लखनऊ शामिल हैं।
भारतीय रेल ने इनके अलावा 124 गाड़ियां आंशिक तौर पर रद्द भी की हैं, जिनमें 12001 हबीबगंज से भोपाल जं.तक, 12156 भोपाल जं.से हबीबगंज तक, 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ से बिलासपुर तक, 30111 बालीगंज जंक्शन से दम दम तक, 38452 संतरागाछी से हावड़ा जं. तक, 55303 मुदाराबाद से काशीपुर तक और 56770 तिरुनेलवेल्ली से पल्लकड आदि शामिल हैं। यहां रद्द होने वाली सभी ट्रेनों की लिस्ट नहीं दी गई है।
