IRCTC Indian Railways cancelled todays train list Check here: भारतीय रेल ने आज 265 ट्रेनें कैंसल कर रखी हैं, जबकि 116 गाड़ियां आंशिक रूप से रद्द हैं। कैंसल ट्रेनों में 02409 संबलपुर-रायगढ़, 05105 गोरखपुर-बस्ती, 06573 बांसवाड़ी-होसुर, 14318 देहरादून-इंदौर और 18212 जगदलपुर-दुर्ग आदि शामिल हैं।

वहीं, लगभग 116 रेलगाड़ियां आंशिक रूप से रद्द की गईं हैं, जिनमें- 11029 कोयना एक्सप्रेस, 12017 नई दिल्ली-देहरादून, 12889 टाटानगर जंक्शन-यशवंतपुर, 13009 दून एक्सप्रेस और 14219 वाराणसी-लखनऊ एक्सप्रेस हैं।

हमने ऊपर आपको कुछ रद्द और आंशिक रूप से रद्द रेलगाड़ियों के बारे में बताया, जबकि नीचे हम आपको कुछ ऐसी ही ट्रेनों से जुड़े स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। अगर इनमें भी आपकी ट्रेन न मिले, तब आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप चेक कर लें।