भारतीय रेल ने विभिन्न कारणों से आज बुधवार (नौ अक्टूबर, 2019) को 240 ट्रेनें रद्द कर रखी हैं। इन ट्रेनों में 05105 गोरखपुर-बस्ती, 12126 पुणे जं-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं और 14218 चंडीगढ़-प्रयाग घाट को जाने वाली गाड़ियां हैं। रेलवे ने इनके अलावा 110 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर रखी हैं। इनमें 11029 छ.शिवाजी टर्मिनस-पुणे जं, 12632 तंबरम-चेन्नई ईजीएम, 12701 छ.शिवाजी टर्मिनस-पुणे जं, 17318 लोकमान्य तिलक-पुणे जं, 18008 संतरागाछी-शालीमार, 19151 गांधीधाम-भुज जं आदि शामिल हैं।
IRCTC: Indian Railways ने रद्द कर दीं आज चलने वाली 300 ट्रेन, यहां चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस