IRCTC Indian Railways canceled today’s train list Check here: भारतीय रेल ने आज विभिन्न कारणों से 229 ट्रेनें कैंसल कर रखी हैं। इनमें 02409 संबलपुर-रायगढ़, 05106 बस्ती-गोरखपुर, 06577 व्हाइटफील्ड-बांसवाड़ी, 13132 पटना-कोलकाता, 14042 देहरादून-दिल्ली और 14120 देहरादून-काठगोदाम शामिल हैं।
वहीं, 120 रेलगाड़ियां आंशिक तौर पर रद्द हैं। इनमें 08302 बांसवाड़ी-संबलपुर वीकली एक्सप्रेस, 11029 कोयना एक्सप्रेस, 14711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर, 15006 देहदादून-गोरखपुर, 16319 कोचुवेली-बांसवाड़ी और 16589 रानी चेनम्मा एक्सप्रेस हैं।
हमने ऊपर आपको रद्द और आंशिक रूप से रद्द रेलगाड़ियों के बारे में बताया, जबकि नीचे हम स्क्रीनशॉट आपको कुछ ऐसी ही और ट्रेनों के बारे में बता रहे हैं। अगर आपकी ट्रेन इनमें न मिले, तब आप रेलवे की आधिकारिक साइट पर जाएं या फिर मोबाइल ऐप चेक कर लें।