भारतीय रेल ने आज (10 अक्टूबर, 2019) करीब 329 ट्रेनें रद्द कर रखी हैं। इन ट्रेनों में 230 पूरी तरह से रद्द हैं, जबकि 99 गाड़ियां आंशिक तौर पर रद्द हैं। कैंसल ट्रेनों में 05105 गोरखपुर-बस्ती, 12179 लखनऊ जं-आगरा फोर्ट, 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल आदि हैं। वहीं, आंशिक तौर पर रद्द ट्रेनों में 11029 कोयना एक्सप्रेस – छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से पुणे जं, 12631 एम टेन नेल्लई एक्सप्रेस – चेन्नई से तंबरम, 19412 इंटरसिटी एक्सप्रेस – साबरमती से अहमदाबाद तक आदि शामिल हैं।
IRCTC: रेलवे ने रद्द कर दीं आज चलने वाली 150 से ज्यादा ट्रेन, कई का बदल डाला रूट और टाइम






