भारतीय रेल ने आज (30 अक्टूबर, 2019) लगभग 300 रेलगाड़ियां रद्द कर रखी हैं। इनमें 223 ट्रेनें कैंसल हैं, जबकि 97 गाड़ियां आंशिक तौर पर रद्द हैं। पूरी तरह से रद्द ट्रेनों में 00517 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट, 06574 होसुर-बांसवाड़ी, 08014 मिदनापुर-खड़गपुर, 51033 धौंद-साईनगर शिरडी और 52953 कोदीनर-वेरावल आदि शामिल हैं।

वहीं, आंशिक तौर पर रद्द रेलगाड़ियों में 11029 कोयना एक्सप्रेस, 12631 चेन्नई एग्मोर-तिरुनवेल्ली, 12662 सेनगोट्टई-चेन्नई एग्मोर, 18008 संतरागाछी-शामिमार, 19412 इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि हैं।

हमने ऊपर आपको कुछ रद्द और आंशिक रूप से कैंसल ट्रेनों के बारे में बताया, जबकि नीचे हम कुछ ऐसी ही और गाड़ियों से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। अगर इनमें भी आपकी गाड़ी नहीं मिलती है, तब आप रेलवे की आधिकारिक साइट या फिर मोबाइल ऐप पर जाकर चेक करें।