आज यानी कि सात नवंबर 2019 को 300 से ज्यादा ट्रेनों का आवागम प्रभावित है। दरअसल, भारतीय रेल ने 221 ट्रेनें रद्द कर रखी हैं, जबकि 103 रेल गाड़ियां आंशिक रूप से रद्द हैं। कैंसल ट्रेनों में 04619 अमृतसर-डेराबाबा नानक, 05106 बस्ती-गोरखपुर, 06574 होसुर-बांसवाड़ी, 06577 व्हाइटफील्ड-बांसवाड़ी और 40150 तंबरम-चेन्नई बीच शामिल हैं। वहीं, आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों में 11029 कोयना एक्सप्रेस, 12631 चेन्नई एग्मोर-तिरुनवेल्ली एक्सप्रेस, 38410 पंसकुरा-हावड़ा जंक्शन, 38315 शालिमार-मेछेदा और 28103 हावड़ा जंक्शन-उलुबारिया आदि हैं। यहां सभी रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट नहीं दी गई है इसलिए यहां क्लिक करके आप अपनी ट्रेन और रेलवे की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर पा सकते हैं।