आज (16 नवंबर, 2019) 300 से अधिक रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित है। भारतीय रेल ने 220 ट्रेन कैंसिल कर रखी हैं, जबकि 121 आंशिक तौर पर रद्द हैं। पूरी तरह रद्द ट्रेनों में 06571 बांसवाड़ी-होसुर, 08014 मिदनापुर-खड़गपुर, 14041 दिल्ली-देहरादून, 14113 अलीगढ़ जंक्शन-देहरादून और 14265 वाराणसी-देहरादून शामिल हैं। आंशिक तौर पर रद्द ट्रेनों में 18239 गेवरा रोड-इतवारी, 17652 काचेगुड़ा-चेंगलपट्टू, 17318 लोकमान्य तिलक-हुबली जंक्शन, 15002 देहदादून-मुज्जफरनगर जंक्शन, 12053 हरिद्वार जंक्शन-अमृतसर जंक्शन, 12017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।