IRCTC Indian Railways Canceled Today’s Train List Check here: भारतीय रेल ने आज 300 से अधिक रेलगाड़ियां रद्द कर रखी हैं। इनमें 217 ट्रेनें कैंसल हैं, जबकि 92 आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। रद्द रेलगाड़ियों में 04619 अमृतसर-डेराबाबा नानक, 05106 बस्ती-गोरखपुर, 06577 व्हाइटफील्ड-बांसवाड़ी, 12125 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-पुणे जंक्शन और 51033 साईनगर शिरडी पास आदि शामिल हैं। वहीं, आंशिक तौर पर रद्द रेलगाड़ियों में 11029 कोयना एक्सप्रेस, 12632 तिरुनवेल्ली-चेन्नई एग्मोर, 18008 संतरागाछी जंक्शन-शालीमार, 17613 पनवेल-नांदेड़, 17317 हुबली-लोकमान्य तिलक और 13124 सीतामढ़ी से सियालदाह आदि हैं।