IRCTC Indian Railways cancelled todays train list Check here: भारतीय रेल ने आज यानी 21 नवंबर, 2019 को 300 से अधिक ट्रेनें रद्द कर रखी हैं। इनमें 213 गाड़ियां पूरी तरह कैंसल हैं, जबकि 106 आंशिक रूप से रद्द हैं। कैंसल ट्रेनों में 06571 बांसवाड़ी-होसुर, 14119 काठगोदाम-देहरादून और 14042 देहरादून-दिल्ली आदि शामिल हैं। आंशिक रूप से रद्द रेलगाड़ियों में 08302 बांसवाड़ी-कृष्णाराजपुरम, 11030 पुणे जंक्शन-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, 12017 हरिद्वार-देहरादून, 16319 कृष्णाराजपुरम-बांसवाड़ी, 17317 पुणे जंक्शन-लोकमान्य तिलक और 16590 कोल्हापुर-मिराज जंक्शन तक जाने वाली गाड़ियां हैं।
IRCTC Indian Railways ने आज कैंसिल कीं 213 ट्रेनें, यहां देखिए पूरी List
IRCTC Indian Railways canceled today's train list Check here: अगर आपकी ट्रेन इनमें भी नहीं मिलती है, तब आप रेलवे की आधिकारिक साइट या फिर मोबाइल ऐप पर जाकर पता करें।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
नई दिल्ली
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा टेक्नोलॉजी समाचार (Technology News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 21-11-2019 at 06:26 IST